नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं. वहीं लंबे करोना काल के बाद अब तिहाड़ जेल में बंद रिश्तेदार कैदियों की मुलाकात फिर से शुरू करा दी गई है. फिर से शुरू हुए इस सिलसिले में तिहाड़ जेल की महिला जेल में बंद अपने रिश्तेदारों से 128 पुरुष कैदियों ने मुलाकात की. यह पुरुष कैदी दिल्ली के विभिन्न जेलों में बंदी है.


तिहाड़ जेल के महानिदेशक संदीप गोयल के मुताबिक कोरोना के मद्देनजर यह मुलाकात बीच में रोक दी गई थी क्योंकि विभिन्न जेलों में बंद कुछ कैदी करोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस आशंका के चलते कि यह बीमारी और कैदियों में न फैल जाए, ऐसी मुलाकातों का सिलसिला समाप्त कर दिया गया था. जेल अधिकारी के मुताबिक अब कोरोना को लेकर तिहाड़ जेल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. लिहाजा जेलों में बंद रिश्तेदार कैदियों को फिर से मुलाकात करवाने का सिलसिला शुरू करने के निर्देश दिए गए. जेलों में मौजूद कैदी भी इन मुलाकातों के बंद होने से खासे परेशान थे.


बच्चे भी होते हैं साथ


तिहाड़ में जेल नंबर छह को महिला जेल के नाम से जाना जाता है और इनमें से अनेक महिला कैदियों के पास उनके अपने छोटे बच्चे भी साथ ही रहते हैं. कई मामलों में महिला कैदियों के पति या अन्य रिश्तेदार तिहाड़ की किसी दूसरी जेल में बंदी होते हैं. ऐसे में वह अपनी महिला रिश्तेदार के अलावा उसके पास मौजूद बच्चे से भी मिलना चाहते हैं.


तिहाड़ जेल अधिकारियों के मुताबिक रविवार को कराई गई इस मुलाकात में पुरुष कैदियों को पूरी सुरक्षा के साथ मंडोली जेल के अलावा तिहाड़ परिसर में मौजूद अन्य जेलों से महिला जेल यानी जेल नंबर छह में लाया गया था और इन सभी लोगों की अपनी महिला रिश्तेदारों से आधे घंटे और उससे ज्यादा समय तक मुलाकात कराई गई.


जेल अधिकारियों के मुताबिक करोना आने के पहले यह मुलाकातें प्रति महीने के दूसरे शनिवार को छोड़कर प्रत्येक शनिवार को कराई जाती थी और अब फिर से जेल में बंद रिश्तेदार कैदी आपस में पहले और तीसरे शनिवार को मुलाकात कर सकेंगे. जेल अधिकारियों के मुताबिक फिर से शुरू कराई गई मुलाकात के तहत महिला जेल के अलावा 42 पुरुष कैदियों ने जेल नंबर 16 मंडोली में बंद अपने रिश्तेदारों से भी मुलाकात की.


जेल प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह सभी मुलाकातें कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए कराई गई थी यानी मिलने वाले प्रत्येक कैदी ने अपने चेहरे पर मास्क भी लगाया हुआ था और 2 गज की दूरी भी रखी हुई थी. जेल में मुलाकातों का ये दौर आगे भी जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें:
तिहाड़ जेल में कैदी सीख रहे हुनर, बदले में मिल रहा मेहनताना