एक्सप्लोरर
Advertisement
TikTok वीडियो बनाते समय ट्रेन से गिरा युवक, रेल मंत्री ने वीडियो शेयर कर कहा- स्टंट से बचें
रेल मंत्री पियूष गोयल ने एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में टिक टॉक बनाते समय ट्रेन से गिरता हुआ एक शख्स दिखाई देता है.
नई दिल्ली: सोशल मीडिया में एक टिक टॉक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स चलती ट्रेन से नीचे उतरते हुए टिक टॉक वीडियो बनाता हुआ दिखाई दे रहा है. इसी दौरान संतुलन बिगड़ जाता हैं और युवक नीचे गिर जाता है. इस वीडियो को रेल मंत्री पियूष गोयल ने शेयर किया है. साथ ही लोगों को इस तरह के स्टंट करने से बचने की सलाह दी है.
रेलमंत्री ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि चलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नहीं, मूर्खता की निशानी है. आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें. नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें.
दरअसल सात सेकंड के इस वीडियो में युवक ट्रेन से नीचे उतरने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहा है. अचानक संतुलन खोने के चलते वह जमीन पर गिर जाता है. जहां तक की कुछ सेकंडों के लिए उसका चेहरा ट्रेन के नीचे हो जाता है, लेकिन वह बच जाता है और उठकर अपने कपड़ों को झाड़ता है. वीडियो वायरल युवक ने कुछ सेकंड के वीडियो के लिए अपना जीवन खतरे में डाल देता है. मंत्री के वीडियो शेयर करते ही यह बहुत तेजी से वायरल होता है और कुछ ही घंटों में इसे बहुत अधिक बार देखा गया. इस वीडियो को खासा लाइक किया गया है. गौरतलब है कि टिक-टॉक बहुत तेजी से लोगों में फेमस होने वाला ऐप है. जिसका प्रभाव सभी आयु वर्ग के लोगों में देखा जा सकता है, खासकर युवाओं में बहुत ही ज्यादा देखा जा रहा है, जो टिकटॉक पर स्टार बनना चाहते हैं. ये भी पढ़ें: श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट में अब वीएचपी और मंदिर आंदोलन से जुड़े संत भी होंगे केरलः कांग्रेस नेताओं ने थाने के सामने बांटी 'बीफ करी', ट्रेनी पुलिस के मेन्यू से बीफ हटाने के बाद किया प्रदर्शनचलती ट्रेन में स्टंट दिखाना बहादुरी नही, मूर्खता की निशानी है। आपका जीवन अमूल्य है, इसे खतरे में ना डालें।
नियमों का पालन करें, और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें। pic.twitter.com/tauidfOqRj — Piyush Goyal Office (@PiyushGoyalOffc) February 18, 2020
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion