जयपुर : अपने बयानों को लेकर अक्सर विवादों में रहने वाले राजस्थान के बीजेपी विधायक फिर चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने किसी और के बारे में नहीं बल्कि सीधे देश के प्रधानमंत्री को लेकर ही कुछ बोल दिया है. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने पीएम मोदी को चेतावनी दे दी है.
यह भी पढ़ें : वाराणसी में गढ़वा आश्रम पहुंचा पीएम मोदी का काफिला, आज लगातार तीसरे दिन करेंगे मेगा शो
विधायक भवानी राजावत कोटा में जनता को संबोधित कर रहे थे
दरअसल बीजेपी के विधायक भवानी राजावत कोटा में जनता को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कोटा एयरपोर्ट का मुद्दा उठाया. उन्होंने साफ कहा कि जबतक कोटा एयरपोर्ट को जनता के लिए नहीं खोला जाएगा वे किसी वीआईपी जहाज को वहां नहीं उतरने देंगे. उन्होंने कहा कि वह जहाज भले ही देश के प्रधानमंत्री को हो, कोटा में नहीं उतरेगा.
खुद सुनिए नेता जी ने क्या कहा ?
उनका दावा था कि जनता को यह सुविधा मिलकर रहेगी
विधायक का कहना था कि कोटा में सिर्फ नेताओं का जहाज ही उतरता है लेकिन जनता को यह सुविधा नहीं दी जाती है. राजावत ने कहा कि वो कोटा में जनता के लिए एयरपोर्ट खुलवाकर रहेंगे. उनका दावा था कि जनता को यह सुविधा मिलकर रहेगी.