Watch: टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हुई हत्या का एक और दिल दहलाने वाला CCTV फुटेज, पुलिस बनी रही तमाशबीन
Tillu Tajpuriya Murder CCTV Video: दिल्ली तिहाड़ जेल में मंगलवार (2 मई) को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर हुए हमले का दूसरा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. बुरी तरह से जख्मी ताजपुरिया की मौत हो गई थी.
Tillu Tajpuriya Murder CCTV Footage: तिहाड़ जेल की सेंट्रल गैलरी से एक दूसरा CCTV वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ लोगों को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के शरीर को बाहर लाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो में दो अन्य लोगों को पुलिसवालों की मौजूदगी में शरीर पर धारदार हथियार से वार करते और मारते हुए दिखाया गया है.
#WATCH | Delhi | A second CCTV video emerges from Tihar Jail's Central Gallery wherein a few people can be seen bringing gangster Tillu Tajpuriya's body out. The visuals later show two other people stabbing the body and hitting it in the presence of Police personnel. pic.twitter.com/FyE09M95C7
— ANI (@ANI) May 5, 2023
इससे पहले गुरुवार (4 मई) को एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें कुछ लोगों को टिल्लू ताजपुरिया पर बेतहाशा चाकू से वार करते हुए देखा गया. वीडियो की भयानकता विचलित करने वाली है. इसलिए दोनो वीडियो ब्लर किए गए हैं.
#BREAKING | टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का वीडियो आया सामने @romanaisarkhan | @theabhishekrwt | https://t.co/smwhXUROiK #tiharjail #Crime #tillutajpuriya #Death #muder pic.twitter.com/SEifhuBcNy
— ABP News (@ABPNews) May 4, 2023
गोगी गैंग के चार लोगों ने किया हमला
गौरतलब है कि 2021 में रोहिणी की अदालत में हुई गोलीबारी की घटना में ताजपुरिया आरोपी था. उस घटना में गैंगस्टर जितेंद्र गोगी मारा गया था. गोगी की मौत का बदला लेने के लिए उसके गिरोह के चार लोगों ने मंगलवार (2 मई) की सुबह चाकू नुमा पैने हथियार से जेल में ताजपुरिया पर ताबड़तोड़ वार किए. जख्मी ताजपुरिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
ये हैं हमलावर
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी थी कि 33 वर्षीय टिल्लू ताजपुरिया को ग्राउंड फ्लोर के वार्ड में बंद किया गया था. सुबह करीब सवा छह बजे गोगी गैंग के चार कैदियों ने ताजपुरिया पर हमला किया. हमलावरों के नाम दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान हैं.
पुलिस को मौके से मिले ये साक्ष्य
वारदात के अगले दिन (3 मई) अधिकारियों ने बताया था कि ताजपुरिया की हत्या करने वाले चार कैदियों से पूछताछ करने की अनुमति के लिए जल्द ही कोर्ट का रुख किया जाएगा. वहीं, जांच में लगी पुलिस की एक टीम ने ताजपुरिया पर हुए हमले वाली जगह का मुआयना किया था और अहम साक्ष्य जुटाए थे. पुलिस के मुताबिक, मौके से चार चादरें, खून से सने आरोपी के कपड़े और चार धारदार हथियार बरामद हुए हैं. आरोपियों की पहचान कर ली गई है और घटना का क्रम स्थापित कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक, टिल्लू ताजपुरिया पर 92 बार धारदार हथियार से हमला किया गया.