Tillu Tajpuriya Murder CCTV Footage: दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार (2 मई) को हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. धारदार हथियार से 40 से 50 बार हमला कर ताजपुरिया की हत्या की गई थी. सीसीटीवी फुटेज विचलित कर सकता है, इसलिए इसे ब्लर किया गया है. 


कुख्यात गोगी गिरोह के कथित चार सदस्यों ने टिल्लू ताजपुरिया की मंगलवार सुबह एक धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी थी. गौरतलब है कि ताजपुरिया 2021 में रोहिणी की अदालत में हुई गोलीबारी की उस घटना में आरोपी था, जिसमें गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की हत्या की गई थी.


टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का सीसीटीवी वीडियो


तिहाड़ जेल में मंगलवार को हुई गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि किस तरह से गैंगस्टर ताजपुरिया को मौत के घाट उतारा गया. गोगी की मौत का बदला लेने के लिए उसके गैंग के लोगों ने ताजपुरिया की हत्या को अंजाम दिया.



हत्या के बारे में अधिकारियों ने दी थी ये जानकारी


हमले के बाद जख्मी ताजपुरिया को दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 33 वर्षीय टिल्लू ताजपुरिया को ग्राउंड फ्लोर स्थित वार्ड में बंद किया गया था और प्रतिद्वंद्वी गुट गोगी गिरोह के चार कैदियों ने सुबह छह बजकर 15 मिनट पर उस हमला किया. हमलावर-दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान उसी वार्ड के पहले तल पर बंद थे.


कारागार के अधिकारियों ने संदेह जताया कि हमलावरों ने उच्च सुरक्षा वाले वार्ड के पहले तल पर लगी लोहे की दो छड़ों को काटा और उन्हें फिर से वहां रख दिया, ताकि किसी को शक न हो. उन्होंने ये भी बताया था कि हमले से पहले उन्होंने इन सलाखों को हटाया और वे एक चादर की सहायता से नीचे उतर आए. अधिकारियों ने बताया कि जिस समय हमला किया गया, उस समय कैदियों की गिनती के लिए कोठरियों की खोला गया था.


सूत्रों ने दी ये जानकारी


सूत्रों ने बताया कि जब ताजपुरिया ने हमलावरों को देखा, तो वह रोहित नाम के एक अन्य कैदी की कोठरी में भागा. रोहित ने अपनी कोठरी का दरवाजा बंद कर ताजपुरिया को बचाने की कोशिश की, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद नहीं हो सकता था, इसलिए हमलावर भीतर घुस गए और इस दौरान रोहित भी घायल हो गया.


उन्होंने बताया कि यह पूरा हमला दो मिनट के भीतर हुआ. जेल कर्मी और सुरक्षा कर्मी तत्काल घटनास्थल की ओर भागे और उन्होंने चारों हमलावरों को पकड़ लिया. उन्होंने ताजपुरिया को जेल के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया. ताजपुरिया की वहां उपचार के दौरान मौत हो गई. कारागार के एक अधिकारी ने बताया कि ताजपुरिया के शरीर पर घाव के 40 से 50 निशान थे और रोहित को वापस जेल ले जाया गया.


ये भी पढ़ें- गैंगस्टर अनिल दुजाना यूपी STF के एनकाउंटर में ढेर, जेल से जमानत पर आया था बाहर