नई दिल्ली: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2016 चुना गया है. इस रेस में पीएम मोदी भी शामिल थे. पीएम मोदी जनता की वोटिंग में पहले ही जीत चुके थे लेकिन एडिटर्स रैंकिंग में बाजी डोनाल्ड ट्रंप के हाथ लगी.


रीडर्स पोल में पीएम मोदी को सबसे ज्यादा 18% वोट मिले थे. रीडर्स की ऑनलाइन वोटिंग पीएम मोदी की ये दूसरी जीत थी. पीएम मोदी लगातार चौथी बार इस रेस में शामिल थे. आपको बता दें कि इससे पहले सिर्फ 1930 में टाइम पर्सन ऑफ द ईयर का खिताब जीतने वाले महात्मा गांधी पहले भारतीय थे.


टाइम पर्सन ऑफ द ईयर अवार्ड पहली बार 89 साल पहले 1927 में दिया गया था. 1999 तक इस अवार्ड को टाइम मैन ऑफ द ईयर नाम से जाना जाता था.