MCD Election 2022 Exit Poll: दिल्ली में BJP को झटका, AAP का चला झाड़ू, एग्जिट पोल में जानें कांग्रेस का हाल
MCD Exit Poll: सोमवार को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार अरविंद केजरीवाल के झाड़ू ने बीजेपी का दिल्ली नगर निगम से सफाया कर दिया है.
MCD Exit Poll 2022: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार को नगर निकाय के चुनाव हुए. दिल्ली नगर निगम के 250 वॉर्डों में वोट डाले गए. बीजेपी ने एक बार फिर से दिल्ली नगर निगम की सत्ता में आने के लिए मेहनत की, तो आम आदमी पार्टी ने ही नगर निगम में सरकार बनाने के लिए जोर आजमाइश की. कांग्रेस ने भी नगर निगम के चुनाव में जीत की उम्मीद के साथ प्रचार किया.
MCD के चुनाव के लिए वोटिंग के बाद सोमवार को एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आए हैं. एक्जिट पोल के अनुसार अरविंद केजरीवाल की झाड़ू ने बीजेपी का दिल्ली नगर निगम से सफाया कर दिया है.
टाइम्स नाउ- ईटीजी का एग्जिट पोल
टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्जिट पोल में भी बीजेपी के हालात बेहतर नहीं दिख रहे हैं. टाइम्स नाउ- ईटीजी के एक्जिट पोल में बीजेपी को 84-94 सीटें मिलने की संभावना है. एग्जिट पोल के आंकड़ों के अनुसार MCD में बीजेपी के 15 साल के राज पर विराम लगता दिखाई दे रहा है. पंजाब में विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में भी एग्जिट पोल के संख्या के आधार सरकार बना सकती है. टाइम्स नाउ- ईटीजी के एग्जिट पोल के अनुसार AAP को दिल्ली नगर निगम के चुनाव में 146-156 सींटें मिलने की संभावना है. वहीं कांग्रेस पार्टी 6-10 सीटों पर ही संतोष करना पड़ सकता है. अन्य के खाते में 4 सीटें जाती दिखाई दे रही हैं.
कुल मिलाकर दिल्ली नगर निगम पर आए एग्जिट पोल के आंकड़ों में अरविंद केजरीवाल के झाड़ू ने बीजेपी के 15 साल के शासन का सफाया कर दिया है. दिल्ली नगर निगम में बीजेपी का फिर से सरकार बनाने के सपनों पर पानी फिर गया है. एग्जिट पोल के अनुसार आम आदमी पार्टी को 250 में से लगभग 150 सीटें मिल सकती हैं.
2017 का परिणाम
2017 के एमसीडी चुनाव में बीजेपी ने उस दौरान तीनों नगर निगमों को मिलाकर कुल 181 सीटों पर जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने उत्तरी नगर निगम के 103 में से 64 सीटें जीत दर्ज की थी. दक्षिण निगम की 104 में से 70 सीटें जीती थी. पूर्वी दिल्ली में 63 में से 47 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 2017 के MCD चुनाव में आप को महज 48 सीटें मिल पाई थी. जबकि कांग्रेस को 30 सीटें ही मिल पाई थी. अन्य के खाते में 11 सीटें गई थी.
ये भी पढ़ें: Delhi MCD Elections 2022 Exit Poll: बेरोजगार, मजदूर और ऑटो वालों के दम पर दिल्ली नगर निगम में AAP की आंधी