नई दिल्ली: गुजरात चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ-VMR ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में बीजेपी को 118-134 सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि कांग्रेस को 49 से 61 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. वहीं अन्य को 3 सीटें मिल सकती हैं.
अगर वोट शेयर की बात करें तो बीजेपी को 52 प्रतिशत, कांग्रेस को कांग्रेस को 37 प्रतिशत और अन्य को 11 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
सर्वे के मुताबिक राज्य में कोई सत्ता विरोध लहर देखने को नहीं मिल रही है. सर्वे की खास बात ये है कि 2012 के मुकाबले बीजेपी की सीटें बढ़ने का अनुमान लगाया गया है. 2012 में बीजेपी को 115 सीटें मिली थीं जबकि इस बार 118 से लेकर 134 सीटें तक मिल सकती हैं.
ABP के सर्वे में सामने आई थी ये बात
एबीपी न्यूज़-लोकनीति-सीएसडीएस ने भी 9 अगस्त 2017 से 16 अगस्त 2017 के बीच एक सर्वे किया था. सर्वे के लिए गुजरात के 50 विधानसभा क्षेत्रों में 4090 लोगों की राय ली गई. इस सर्वे में भी यही बात सामने निकल कर आई कि बीजेपी इस बार फिर गुजरात में बाजी मारने वाली है.
एबीपी न्यूज-लोकनीति-सीएसडीएस के ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 144 से 152 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 26 से 32 सीटें मिलने का अनुमान है वहीं अन्य को 3 से 7 सीटें ही मिलती दिख रही हैं.
ओपिनियन पोल के मुताबिक विजय रूपाणी गुजरात में सीएम पद के लिए पहली पसंद बने हुए हैं. विजय रूपाणी 24 फीसदी लोगों की पसंद हैं, नरेन्द्र मोदी 7 फीसदी लोगों की पसंद हैं जबकि आनंदीबेन पटेल 5 फीसदी लोगों की पसंद हैं. वहीं सिर्फ 2 फीसद लोग चाहते हैं कि भरत सिंह सोलंकी गुजरात के सीएम बनें.
गुजरात चुनाव 2017: टाइम्स नाउ-VMR के सर्वे के मुताबिक फिर जीतेगी बीजेपी
एबीपी न्यूज़
Updated at:
26 Oct 2017 10:30 AM (IST)
गुजरात चुनाव को लेकर टाइम्स नाउ-VMR ने एक सर्वे कराया है. इस सर्वे में बीजेपी को 118-134 सीटें मिलने की बात कही गई है. जबकि कांग्रेस को 49 से 61 तक सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -