नई दिल्ली: 2015 में यूपीएससी टॉपर रहीं टीना डाबी ने एक और उपलब्धि हासिल की है. आईएएस चुने जाने के बाद देहरादून स्थित लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेमडी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में हुए ट्रेनिंग में टीना ने अपने बैच में पहला स्थान हासिल किया है. इसके लिए उन्हें 'प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल' अवार्ड से सम्मानित किया गया है.



टीना डाबी ने खुद ट्वीट कर के इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा, "एक बार फिर मैने पहला स्थान हासिल किया है. मुझे अपने दो साल की ट्रेनिंग के दौरान पहला स्थान हासिल करने के लिए गोल्ड मेडल दिया गया है. मैं 2016 के आईएएस बैच में पहले स्थान पर हूं."

बता दें कि टीना डाबी ने अपने कश्मीरी बैचमेट आमिर अथर अमिरूल शफी खान से शादी किया है. अथर ने 2015 में यूपीएससी एग्जाम में दूसरा स्थान हासिल किया था. मसूरी में आईएएस की ट्रेनिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आए और कुछ दिनों बाद शादी कर ली. इनके शादी की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा थी. टीना की शादी के वक्त कुछ दक्षिणपंथी संगठन और धार्मिक अतिवादी तत्वों ने इस बात पर आपत्ति जताई थी कि टीना ने एक मुस्लिम से क्यों शादी की. टीना दिल्ली की रहने वाली हैं और अथर अनंतनाग के देवीपुरा गांव से हैं.