नई दिल्ली: राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर तिहाड़ जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों को 'तिनका तिनका इंडिया अवार्ड' दिए गए. इस अवार्ड को तीन वर्ग में बांटा गया था. पहला कैदियों के लिए पेंटिंग, कैदियों के लिए विशेष टैलेंट और जेल अधिकारियों के लिए विशेष सम्मान. इन सभी प्रविष्टियों को जेल अधिकारियों की तरफ से ही भेजा जाता है. बता दें कि इस साल तिनका तिनका इंडिया अवार्ड में जेलों में जीवन और स्वच्छ भारत अभियान छाये रहे.
इस साल आई प्रविष्टियों में तेलंगाना, महाराष्ट्र, केरल, हैदराबाद, उड़ीसा, गुजरात, मध्यप्रदेश, आंध्रप्रदेश, झारखंड, हरियाणा खास तौर से शामिल रहे. इस साल पेंटिंग और चित्रकारी के वर्ग में पहला पुरस्कार 73 साल के भैश सिंह साहू को दिया गया है. वहीं, दूसरा पुरस्कार भी छत्तीसगढ़ की बिलासपुर जेल के हिस्से ही आया है. और तीसरा पुरस्कार तेलंगाना की जेल में बंदी 24 साल के गौरिश को दिया गया है.
विशेष पुरस्कारों की श्रेणी में जेलों ने उन बंदियों के नामांकन भेजे थे जो जेल में रहते हुए किसी भी तरह से जेल का जीवन बदल रहे हैं. इस श्रेणी में इस साल पहला पुरस्कार विनय कुमार को दिया गया है. वहीं, दूसरा पुरस्कार दो बंदियों में साझा किया गया है. गुजरात की जेल में बंद धवल कुमार हरीश चंद्र त्रिवेदी और केरल की जेल से अनीष कुमार को जेल में शिक्षा और सफाई के लिए विशेष सेवाओं के लिए चुना गया है. तीसरा पुरस्कार पश्चिम बंगाल में सजा काट रही सोनी लामा को गया है. वे जेल अस्पताल में अपनी खास सेवा देती रही हैं.
जेल अधिकारियों और स्टाफ की श्रेणी में इस साल देश के 15 जेल अधिकारियों और स्टाफ को सम्मानित किया गया है. बता दें कि 'तिनका तिनका तिहाड़' भारतीय जेलों के नाम एक श्रृंखला है, जिसकी संस्थापक और संयोजक जेल सुधारक वर्तिका नंदा हैं. वर्ष 2016 में शुरू किए गए इन पुरस्कारों का मकसद जेलों में सृजन और सकारात्मकता को बढ़ावा देना है.
इस जेल में कैदियों और जेल अधिकारियों को मिले 'तिनका-तिनका इंडिया अवार्ड'
एबीपी न्यूज़
Updated at:
11 Dec 2017 12:15 PM (IST)
जेल अधिकारियों और स्टाफ की श्रेणी में इस साल देश के 15 जेल अधिकारियों और स्टाफ को सम्मानित किया गया है. बता दें कि 'तिनका तिनका तिहाड़' भारतीय जेलों के नाम एक श्रृंखला है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -