असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत और 2 घायल
असम के तिनसुकिया में हुए एक विस्फोट में 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.
![असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत और 2 घायल Tinsukia Assam Blast Tingrai market Reportedly 1 person dead several injured ANN असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट, 1 व्यक्ति की मौत और 2 घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/22/401b87c9b879ace20402bfa054642f1d_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तिनसुकिया: असम के तिनसुकिया जिले में एक बार फिर से ग्रेनेड विस्फोट हुआ है. इस विस्फोट से कथित तौर पर 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है, ये विस्फोट तिनसुकिया के तिंगराई बाजार में हुआ है.
इससे पहले 11 मई को असम के तिनसुकिया में ग्रेनेड विस्फोट हुआ था. जिसमें एक 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई थी. तिनसुकिया के पुलिस अधीक्षक वैभव निंबालकर ने बताया था कि सड़क किनारे पड़ा ग्रेनेड उस समय अचानक फट गया, जब सुजॉय हाजोंग जगुन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाजोंग गांव में अपनी साइकिल चला रहा था.
(अधिक जानकारी आने पर खबर अपडेट की जाएगी)
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में खाली हुए अस्पताल में बेड, CM केजरीवाल बोले- कोई भी बच्चा खुद को अनाथ न समझे, मैं हूं न
स्पुतनिक वैक्सीन का रेट हुआ तय, एक डोज के लिए चुकाने होंगे 995 रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)