फतेहाबादः हरियाणा के फतेहाबाद में बजरंग दल के कार्यकर्ता तिरंगा यात्रा के दौरान तलवार लहराते नजर आए. यह यात्रा शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए आगे बढ़ी. यात्रा के दौरान भारी संख्या में युवक बाइक और कार पर सवार थे. कुछ युवक कार की छत पर बैठकर तलवार लहरा रहे थे तो कुछ युवक बाइक पर बैठकर तलवार के साथ बारेबाजी कर रहे थे. इस पूरी यात्रा के दौरान प्रशासन ने चुप्पी साधे रखी.


दरअसल, कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म होने के बाद बजरंग दलों के कार्यकर्ताओं ने यह यात्रा निकाली थी. यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि अनुच्छेद 370 देश के नाम पर कलंक थी. अब देश अखंडता की ओर बढ़ रहा है. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नशे के खिलाफ भी संदेश दिया.


तिरंगा यात्रा शहर के मुख्य मार्गों समेत कई बाजारों से होते हुए आगे निकली. भारत माता की जयघोष के साथ सैंकड़ों युवा उत्साहित दिख रहे थे.


नशे के खिलाफ संदेश देते हुए बजरंग जल के एक नेता ने कहा कि देश के युवाओं की नसों से जहर रूपी नशे को बाहर करना होगा. युवा देश का भविष्य है. नशा न केवल एक युवा को बर्बाद करता है बल्कि पूरे समाज को अंधकार में धकेल देता है.


जम्मू कश्मीरः अनंतनाग जिले में प्रदर्शनकारियों ने ट्रक पर बरसाए पथराव, ड्राइवर की मौत