Tirumala Prasad Case: आंध्र प्रदेश सरकार ने तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) मंदिर के प्रसाद (लड्डू) बनाने में इस्तेमाल होने वाले घी में कथित मिलावट की जांच के लिए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी को मंगलवार (24 सितंबर) को विशेष जांच दल (एसआईटी) का प्रमुख नियुक्त किया.


हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के कार्यालय के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया, "तिरुमाला लड्डू बनाने में इस्तेमाल किए गए घी में मिलावट की परिस्थितियों के अलावा, एसआईटी पिछले पांच सालों में पिछली सरकार के दौरान कथित तौर पर हुई अन्य अनियमितताओं की भी जांच करेगी."


कौन हैं सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी?


आंध्र कैडर के 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी त्रिपाठी मौजूदा समय में गुंटूर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक के पद पर हैं. सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी के अलावा, एसआईटी में दो और सीनियर आईपीएस अधिकारी विशाखापत्तनम रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक गोपीनाथ जेट्टी और कडप्पा जिले के पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन राजू इस एसआईटी में शामिल होंगे.


त्रिपाठी इससे पहले गुंटूर और कृष्णा जिलों में पुलिस अधीक्षक के तौर पर काम कर चुके हैं. हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों के दौरान उन्हें चुनाव आयोग के निर्देश पर आईपीएस अधिकारी पाला राजू की जगह गुंटूर रेंज आईजी के तौर पर तैनात किया गया था. तब से वे वहीं तैनात हैं.


आंध्र प्रदेश सीएम ने दिया था एसआईटी जांच का आदेश


रविवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने टीटीडी में कथित अनियमितताओं की जांच एक उच्च पदस्थ अधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी से कराने का आदेश दिया था. उन्होंने कहा कि एसआईटी रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


इससे पहले नायडू ने आरोप लगाया था कि जब वाई एस जगन मोहन रेड्डी के नेतृत्व वाली वाईएसआरसीपी सत्ता में थी, तब लड्डू प्रसादम बनाने में पशु वसा मिलाए गए घी का इस्तेमाल किया जाता था. नायडू ने कहा कि घी की आपूर्ति करने वाले चार टैंकरों के नमूने विश्लेषण के लिए राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) को भेजे गए थे.


ये भी पढ़ें: Tirupati Laddu Row: तिरुमाला लड्डू विवाद में बड़ा एक्शन! TTD ने इस डेयरी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत