Agnipath Sceme Protest: अग्निपथ स्कीम (Agipath Scheme) का विरोध तो हर जगह हो रहा है लेकिन इस मामले में एक दिल दहला देने वाली हकीकत सामने आई है. आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) के तिरुपति रेलवे स्टेशन ( Tirupati Railway Station) को उड़ाने का षणयंत्र (Conspiracy) भी रचा जा रहा था. पुलिस (Police) ने ऐसे ही दो लोगों को गिरफ्तार (Arrest) किया है. ये लोग तिरुपति रेलवे स्टेशन को निशाना बनाने की साजिश रच रहे थे. जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही लोग सेना (Army) की भर्ती की तैयारी कर रहे थे और फिजिकल (Physical) पास कर लिया था. इन लोगों की पहचान राजेश (Rajesh) और रूपेश (Rupesh) के रूप में हुई है.  


मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए कुछ नौजवानों को भड़काया जा रहा है और तिरुपति रेलवे स्टेशन को निशाना बनाया जा सकता है. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजेश और रूपेश नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया. तो वहीं दूसरी ओर जांच में पता चला कि कुछ सेना भर्ती कोचिंग एजेंसियों ने सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर इकट्ठा होने के लिए मैसेज दिए थे. जिसमें पेट्रोल के डिब्बे ले जाने का संदेश भी शामिल था.


सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे राजेश और रूपेश


गिरफ्तार हुए राजेश और रूपेश सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे और इन लोगों ने फिजिकल टेस्ट पास कर लिया था. अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद इन लोगों ने सोशल मीडिया पर कई ग्रुप बनाए और इसमें हिंसक विरोध के मैसेज वायरल किए. जिसमें रेलवे स्टेशन ब्लॉक करना और सेना में पोस्ट प्रमुख थे. ये लोग तिरुपति जिले के यारावरिपालेम के रहने वाले हैं.


45 लोगों की गिरफ्तारी, मोबाइल भी हुए जब्त


इस मामले में पुलिस ने अब तक 45 लोगों को गिरफ्तार किया है और 44 लोगों के पास से मोबाइल बरामद कर उन्हें जब्त कर लिया गया है. जब इन लोगों के मोबाइल को खंगाला गया तो इसमें 7 ग्रुप ऐसे मिले जो संदिग्ध थे. इन ग्रुप्स में हिंसात्मक मैसेज किए गए और 17 जून को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर पेट्रोल बम के साथ इकट्ठा होने की भी बात कही गई. पुलिस के मुताबिक इस षणयंत्र के पीछे सेना भर्ती कोचिंग सेंटर्स का हाथ है जो नौजवानों को भड़काने का काम कर रहे हैं.


तिरुपति और सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा चाक चौबंद


साजिश की सूचना (Conspiracy Info) के बाद से ही तिरुपति (Tirupati Railway Station) और सिंकदराबाद रेलवे स्टेशन (Sikanderabad Railway Station) की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. इन स्टेशनों पर 20 आरपीएफ जवान (RPF Soldiers) के साथ वेंकटगिरी (Venkatgiri) से विशेष पुलिस बटालियन के 71 जवान, श्रीकालहस्ती (Shrikalhasti) से 24 पुलिसकर्मी, 13 जीआरपी (GRP) जवान और 28 सदस्य ‘ऑक्टोपस’ (Octopus) के तैनात किए गए हैं.


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme के विरोध में भारत बंद का एलान, एक्शन में राज्य सरकारें, नई भर्ती स्कीम वापस लेने से इनकार, 10 बड़ी बातें


ये भी पढ़ें: Agnipath Scheme: 'अग्निवीरों' के लिए उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने की बड़ी घोषणा, जानें अग्निपथ योजना को लेकर हुई हिंसा पर क्या कहा