Tirupati Laddu Row: आंध्र प्रदेश के तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में जानवर की चर्बी मामले में एक नया खुलासा हुआ है. कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि मंदिर के प्रसाद को बनाने में जिस चर्बी का इस्तेमाल किया गया, वो घी पाकिस्तान की कंपनी से आया था. कुछ सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया कि तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद को बनाने में जिस कंपनी का घी इस्तेमाल हुआ, वो पाकिस्तान की Ar Food कंपनी थी. दावा किया जा रहा है कि Ar Food कंपनी के मालिक पाकिस्तानी हैं. एक स्क्रीनशॉट वायरल है जिसमें Ar Food कंपनी के कर्मचारी और उनके नाम वायरल हो रहे हैं. इनकी लोकेशन भी इस स्क्रीनशॉट में लिखी हुई है जो पाकिस्तान की बताई जा रही है.
सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या एक पाकिस्तान की कंपनी ने तिरुपति बालाजी मंदिर में घी सप्लाई किया जिसमें जानवरों की चर्बी मिली हुई थी. लोगों के जहन में ये सवाल भी है कि क्या ये पाकिस्तान की साजिश है? सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शौर्य मिश्रा नाम के एक यूजर ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमें दावा किया गया कि तिरुपति बालाजी में घी कंपनी के डायरेक्टर के नाम निम्नलिखित हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ऐसा ही दावा जितेंद्र प्रसाद सिंह नाम के एक यूजर ने भी किया था. हालांकि, बाद में उसने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया था लेकिन तब तक इस पोस्ट को दो लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका था.
क्या है इन दावों की सच्चाई?
द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में तिरुपति बालाजी मंदिर में घी सप्लाई करने वाली कंपनी का नाम Ar Dairy Food बताया गया. द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स Ar Dairy के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की तैयारी में है. रिपोर्ट में Ar Dairy कंपनी के गुणवत्ता नियंत्रण अधिकारी कन्नन का बयान भी छपा है. उन्होंने अपनी डेयरी पर लगे आरोपों को निराधार बताया है. टीटीडी यानी तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स के वेबसाइट पर भी लड्डुओं में जानवरों की चर्बी मामले पर एक लेख छपा है.
कैसे किया भ्रमित?
तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम्स मुताबिक, पांच कंपनियां घी सप्लाईं करती थीं. इन कंपनियों की पहचान प्रीमियर एग्री फूड्स, कृपाराम डेयरी, वैष्णवी , श्री पराग मिल्क और AR Dairy के रूप में हुई. AR Dairy की स्थापना साल 1995 में दूध और उससे जुड़े उत्पादों को बनाने के उद्देश्य से की गई थी. AR Dairy के निदेशकों में तीन नाम शामिल हैं. मैनेजिंग डायरेक्टर हैं राज शेखरन. आर सूर्यप्रभा और एएस श्रीनिवासन इसके बाकी के दो निदेश हैं. दूध सप्लायर की लोकेशन तमिलनाडु है, पाकिस्तान नहीं. AR Dairy जो दूध तिरुपति मंदिर में दूध सप्लाई करती है और AR Food Limited पाकिस्तान स्थित एक कंपनी है. सोशल मीडिया यूजर्स ने AR नाम के जरिए भ्रमित करने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: 40 साल पुरानी रंजिश में लेबनान का भी गाजा जैसा होगा हाल? इजरायली हमले लील चुके 558 की जान, 10 पॉइंट्स में समझें विवाद