‘5 मिनट के लिए लगा हम सब मर गए’, तिरुपति भगदड़ में जिंदा बचे लोगों ने बयां किया मंजर
Tirupati Temple stampede: हादसे में बचे लोगों ने घटना की भयावहता के बारे में बताया कि वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए उन्हें घंटो लाइन में लगना पड़ा और जैसे ही द्वार खुला लोगों की भीड़ आगे की ओर भागने लगी.
Tirupati Temple stampede : आंध्र प्रदेश के तिरुपति में मची भगदड़ के वजह से कम से कम छह लोगों की जान जा चुकी है और लगभग 40 लोग घायल हो गए हैं. इनमें से भी 4 लोग ऐसे हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है, लेकिन जो लोग इस घटना में बच गए उन लोगों ने गुरुवार (9 जनवरी, 2025) बताया कि हादसा इतना भयावह था कि उन्हें लगा कि वहां मौजूद सभी लोग मर चुके हैं और वो लोग भी बच नहीं पाएंगे.
हादसे में बचे लोगों ने घटना की भयावहता के बारे में बताया कि वैकुंठ द्वार दर्शनम के लिए उन्हें घंटो लाइन में लगना पड़ा और जैसे ही द्वार खुला लोगों की भीड़ आगे की ओर भागने लगी. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, डी वेंकट लक्ष्मी ने एक स्थानीय न्यूज चैनल से बताया, “पांच मिनट तक तो हमें लगा कि हम सब मर गए हैं. मैं पिछले 25 सालों से मंदिर आ रही हूं, लेकिन ऐसा कभी भी नहीं हुआ.”
लोगों ने बताई आपबीती
डी वेंकट लक्ष्मी ने बताया कि जब लोग आगे की ओर भागे, जहां वे खड़ी थीं. उस जगह पर 10 लोग गिर गए. उन्होंने बताया, “मैं चिल्ला रही थी कि मैं एक ओर गिर गई हूं, लेकिन लोग पीछे से भाग रहे और उनको कंट्रोल नहीं किया जा सका था. मुझे ये नहीं पता था कि वो लोग आगे बढ़ रहे थे या नहीं, लेकिन वो लोग बेकाबू हो गए थे. लोग भक्तों के ऊपर से गुजर रहे थे. मैं काफी देर तक सांस भी नहीं ले पा रही थी. अगर पुलिस की ओर से श्रद्धालुओं को व्यवस्थित तरीके से आगे बढ़ने दिया जाता तो हादसा नहीं होता.
‘समझाने पर भी लोगों ने नहीं सुनी’
एक अन्य श्रद्धालु ने कहा कि वह दर्शन करने के लिए बुधवार (8 जनवरी, 2025) को सुबह 11 बजे आई थीं और शाम को सात बजे गेट खोला गया. वह बोलीं, “एक व्यक्ति ने भक्तों से कहा कि वे जल्दबाजी न करें और लाइन में लगें, लेकिन कौन सुनेगा. पुलिस भी बाहर थी, अंदर नहीं.” एक अन्य भक्त ने कहा कि पुलिस की ओर से अचानक गेट खोल दिया गया, जिसके कारण भगदड़ मच गई.
तिरुपति मंदिर में मची थी भगदड़
बीते रोज बुधवार (8 जनवरी, 2024) को वैकुंठ द्वार सर्व दर्शन टोकन वितरण के दौरान तिरुपति के विष्णु निवासम के पास भगदड़ मचने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और लगभग 40 अन्य घायल हो गए.
यह भी पढ़ें - प्रियंका चतुर्वेदी के ‘पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग्स’ वाले बयान पर Elon Musk का रिएक्शन, बोले- सच कहा