TTD Ticket Booking: तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर के लिए 300 रुपये वाले स्पेशल एंट्री टिकट की ऑनलाइन बुकिंग, जानें कैसे करें
Tirumala Tirupati Devasthanam: वर्तमान में शीघ्र दर्शनम का टिकट 300 रुपये प्रति श्रद्धालु है. यहां प्रसाद का एक लड्डू मुफ्त दिया जाता है और टिकट बुकिंग 24 घंटे की जा सकती है.
January 2023 Tirumala Rs 300 Special Darshan Tickets: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइट टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ट्रस्ट मंदिर के प्रबंधन का काम देखता है. टीटीडी ने 300 रुपये के टिकट वाले विशेष दर्शन के ऑनलाइन कोटा को आज (9 जनवरी) जारी किया. इसके तहत 12 से 31 जवनरी और फरवरी महीने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए जा सकते हैं.
ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाता है कि वे विशेष दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करें. टीटीडी के मुताबिक, बालायम कार्यक्रम के चलते 22 फरवरी से 28 फरवरी तक 'सर्व दर्शन' की अनुमति नहीं होगी. इस बीच 'वैकुंठ द्वार दर्शन' के लिए तिरुमाला में भीड़ बढ़ रही है जोकि 11 जनवरी तक के लिए है. दरअसल, 2 जनवरी से 11 जनवरी तक वैकुंठ एकादशी का 10 दिवसीय समारोह मनाया जा रहा है.
मंदिर के ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई है ये जानकारी
मंदिर ट्रस्ट की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, स्पेशल एंट्री दर्शन (शीघ्र दर्शनम) का प्रावधान 21 सितंबर 2009 को लागू किया गया था. वर्तमान में शीघ्र दर्शनम का टिकट 300 रुपये प्रति श्रद्धालु है. इसके साथ प्रसाद का एक लड्डू मुफ्त दिया जाता है और टिकट बुकिंग 24 घंटे की जा सकती है.
27 अगस्त 2014 को स्पेशल एंट्री दर्शन के लिए एडवांस बुकिंग की सुविधा शुरू की गई थी. श्रद्धालु कोटा की उपलब्धता के अंतर्गत दर्शन स्लॉट से 3 घंटे पहले वर्तमान दिन के लिए स्पेशल एंट्री दर्शन का टिकट बुक कर सकते हैं.
ये है टिकट बुकिंग का प्रॉसेस
श्रद्धालु स्पेशल एंट्री दर्शन की एडवांस बुकिंग वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in के माध्यम से और भारतीय डाकघरों के जरिये कर सकते हैं. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए वेबसाइट पर एक लॉगिन आईडी बनानी होती है. जिसमें मोबाइल नंबर सब्मिट कर एक ओटीपी प्राप्त होता है. इसके बाद आगे की प्रकिया शुरू होती है. इसके बाद ऑनलाइन मोड में भुगतान करने पर टिकट बुक किया जा सकता है.
श्रद्धालु भारतीय स्टेट बैंक की ऑनलाइन सुविधा 'eHundi Offering' के जरिये मंदिर के लिए दान भी दे सकते हैं. एक अनुमान के मुताबिक, रोजाना करीब 50 हजार श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करते हैं. कोरोना पाबंदियों के हटने के बाद से पिछले छह महीनों में मंदिर में दर्शन करने वालों की भीड़ बढ़ी है.