नई दिल्ली: खतरनाक तूफान तितली ने ओडिशा के तटीय इलाके गोपालपुर में दस्तक दे दी है. जल्द ही ये ओडिशा के बाकी तटीय इलाकों और आंध्र प्रदेश में फैल जाएगा. तितली तूफान के चलते ओडिशा के तटीय इलाकों में 126 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं. ओडिशा के अलावा आंध्र प्रदेश में भी जबरदस्त असर दिखा रहा है. तूफान के चलते आंध्र के श्रीकाकुलम में पेड़ उखड़ गए हैं.


तितली तूफान का कहां-कहां दिखेगा सबसे ज्यादा असर

ओडिशा के गजपति, गंजाम, पुरी, यवतसिंहपुर बालासोर जैसे जिलों में तेज बारिश का अनुमान है. खुरदा,जाझपुर, नयागढ़, ढेंकनाल जैसे जिलों में भारी बारिश हो सकती है, गजपति, गंजाम, खुरदा,पुरी जिलों में नुकसान की संभावनाएं हैं. तितली तूफान की वजह से ओडिशा के तटीय शहरों में स्कूलों को 12 तारीख तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.


क्या करें साइक्लोन आने से पहले?

मोबाइल फोन को चार्ज कर लें
मौसम विभाग की जानकारी के लिए रेडियो, टीवी देखें
अफवाहों पर ध्यान न दें
जरूरी सामान, दवाइयां, टॉर्च अपने पास रखें
जानवरों को खुला छोड़ दें


साइक्लोन के दौरान क्या न करें?

बिजली के उपकरणों को बंद कर दें
दरवाजे, खिड़कियां बंद रखें
असुरक्षित घर, पेड़ के नीचे न रहें
बिना गरम किए पानी न पिएं