Netaji Subhas Chandra Bose: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उत्तर 24 परगना के भाटपारा में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ता में भिड़ंत की खबर की जानकारी मिल रही है. दरअसल अर्जुन सिंह जब भाटपारा में नेताजी की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे तो वहां कथित रूप से बीजेपी और टीएमसी समर्थकों के आमने-सामने आ जाने से ऐसी घटना हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार इस भिडंत में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह की कार को काफी नुकसान पहुंचा है. सांसद ने आरोप लगाया है कि अर्जुन सिंह की जयंती पर नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पर कुछ टीएमसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें रोक दिया है, इसलिये इलाके में भारी पुलिस बल तैनात करना पड़ा है.
टीएमसी का आरोप राज्य की राजनीति में प्रासंगिक बनी रहना चाहती है
वहीं टीएमसी का कहना है कि अर्जुन सिंह राज्य की राजनीति में प्रासंगिक बने रहने के लिए जानबूझकर क्षेत्र में अराजकता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं. गौरतलब है कि आज नेताजी की जयंती के उपलक्ष्य में देशभर के अलग-अलग हिस्सों में उन्हें श्रद्धांजली दी जा रही है. इस क्रम में देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने श्रद्धासुमन अर्पित किये थे.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आज उनको श्रद्धांजलि देते हुए केंद्र की मोदी सरकार से नेताजी के जन्मदिन को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती के अवसर पर इंडिया गेट पर उनकी होलोग्राम प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे.
इंडिया गेट पर नेताजी की लगेगी एक प्रतिमा
इसके साथ ही प्रधानमंत्री मोदी व्यक्तियों और संस्थानों को आपदा प्रबंधन में योगदान के सम्मान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार प्रदान करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि देश के महान सपूत सुभाषचंद्र बोस के प्रति आभार के रूप में इंडिया गेट पर उनकी ग्रेनाइट की एक प्रतिमा लगाई जाएगी.