TMC Attacks Adhir Ranjan Chowdhury: तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी पर निशाना साधा है. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने पश्चिम बंगाल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी की राजनीतिक पारी पर बयान दिया. कुणाल घोष ने कहा कि अधीर रंजन चौधरी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. 


रिपोर्ट के मुताबिक, तृणमूल कांग्रेस के नेता कुणाल घोष ने कहा कि लगता है कि अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस ने अपने निष्कासन का इंतजार कर रहे हैं और वो भविष्य में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि वैसे ये कांग्रेस का आंतरिक मामला है लेकिन संकेतों से लग रहा है कि वो जल्द ही कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. 


क्या बोलीं चंद्रिमा भट्टाचार्य?


तृणमूल कांग्रेस की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य से भी अधीर रंजन चौधरी की राजनीति को लेकर सवाल किया गया. टीएमसी नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा, 'अधीर रंजन चौधरी हमारी पार्टी से नहीं है और हम नहीं चाहते कि वो यहां आएं. हो सकता है कि अधीर रंजन चौधरी अन्य राजनीतिक दलों के संपर्क में हों और अपने निष्कासन का इंतजार कर रहे हों.'


'पूर्व अध्यक्ष सुनकर लगा बुरा'


तृणमूल कांग्रेस नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने कहा कि बंगाल के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को पूर्व अध्यक्ष कहकर संबोधित किया जाना काफी आश्चर्यजनक लगा. बता दें कि इससे पहले न्यूज एजेंसी एएनआई से बातची में खुद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी नेताओं की बैठक में उन्हें पूर्व अध्यक्ष कहकर संबोधित किया गया जो काफी हैरान करने वाला था. 


रामदास अठावले ने भी दिया ऑफर


रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (Republican Party of India) के अध्यक्ष रामदास अठावले ने भी हाल ही में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी से कहा था कि उन्हें कांग्रेस को छोड़ देना चाहिए. कांग्रेस छोड़ने की नसीहत देते हुए रामदास अठावले ने ये भी कहा कि अगर अधीर रंजन चौधरी चाहें तो एनडीए या उनकी पार्टी आरपीआई का दामन थाम सकते हैं. 


रामदास अठावले ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए ये भी कहा था का वो अपने नेताओं के साथ ऐसा ही रवैया करती है और यही कारण है कि कई कांग्रेसी नेता पार्टी छोड़ चुके हैं. अठावले बोले कि अधीर के साथ कांग्रेस ऐसा बर्ताव इसलिए कर रही है क्योंकि वो लोकसभा चुनाव ((Lok Sabha Elections) ) में पश्चिम बंगाल से हार गए थे. 


अधीर रंजन चौधरी ने क्या कहा था?


न्यूज एजेंसी एएनआई (ANI) से मंगलवार (30 जुलाई) को अधीर रंजन चौधरी ने कहा था कि हाल ही में उन्हें पूर्व अध्यक्ष कहकर संबोधित किया गया और पार्टी के इस फैसले के बारे में उन्हें पहले कुछ नहीं बताया गया था. अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बैठक में पूर्व अध्यक्ष कहकर संबोधित किया जाने से वो काफी चौंक गए थे.


ये भी पढ़ें: रामदास अठावले ने अधीर रंजन चौधरी को दिया खुला ऑफर, बोले- परेशान हैं तो...