Lok Sabha Elections 2024: 'एक बार सांप पर भरोसा कर सकते हैं, बीजेपी पर नहीं', ममता बनर्जी बोलीं
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में चुनावी रैली को संबोधित किया और सीएए और एनआरसी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
Lok Sabha Elections 2024: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कूच बिहार में गुरुवार (4 अप्रैल) को एक रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर हमला बोला. ममता बनर्जी ने बीजेपी पर लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का पालन नहीं करने के गंभीर आरोप लगाए. साथ ही यह भी कहा कि आप एक बार जहरीले सांप पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन भगवा पार्टी पर नहीं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, टीएमसी सुप्रीमो बनर्जी ने बीजेपी पर हमले तेज करते हुए आरोप लगाया कि केंद्रीय जांच एजेंसियां, सीमा सुरक्षा बल (BSF) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) बीजेपी के इशारे पर काम कर रही हैं. उन्होंने भारत के निर्वाचन आयोग (ईसीआई) से आग्रह किया कि इस पर गौर करें और सभी राजनीतिक दलों के लिए समान अवसर सुनिश्चित करें.
ममता बनर्जी ने आवास योजना में फिर से नाम दर्ज कराने के मामले पर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वो फिर से नामांकन इसलिए कराना चाहते हैं ताकि वो इसको खत्म कर सकें. इस पर बीजेपी पर निशाना साधते हुए ममता बनर्जी ने आगे कहा कि आप जहरीले सांप पर भरोसा कर उसको पाल भी सकते हैं लेकिन बीजेपी पर कभी भरोसा मत करना. बीजेपी देश को बर्बाद कर रही है.
उन्होंने कहा कि टीएमसी केंद्रीय एजेंसियों की धमकियों के आगे झुकने वाली नहीं है. उन्होंने एनआईए, आयकर, बीएसएफ और सीआईएसएफ आदि के बीजेपी के लिए काम करने के लिए गंभीर आरोप भी लगाए.
'बंगाल में लागू नहीं करेंगे सीएए-एनआरसी'
बीजेपी को 'जुमला' पार्टी करार देते हुए टीएमसी सुप्रीमो ने भगवा पार्टी पर नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) को लेकर 'झूठ फैलाने' के भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सीएए वैध नागरिकों को विदेशी बनाने का एक जाल है. जब बीजेपी एक बार सीएए लागू करेगी तो एनआरसी (NRC) का पालन करना होगा. उन्होंने सख्ती से कहा कि पश्चिम बंगाल में न तो सीएए और न ही एनआरसी को लागू करने की अनुमति दी जाएगी. अगर आप सीएए के लिए आवेदन करते हैं तो आप विदेशी नामित हो जाएंगे.
'इंडिया गठबंधन को मैंने दिया था नाम'
ममता बनर्जी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कोई 'इंडिया' गुट नहीं है. मैंने विपक्षी इंडिया ब्लॉक के गठन में अहम भूमिका निभाई थी. यहां तक कि गठबंधन का नाम भी मैंने ही दिया था, लेकिन सीपीआई (एम) और कांग्रेस बंगाल में बीजेपी के लिए काम कर रही हैं.
एआईएमआईएम की तरह बीजेपी की मदद करती है ISF
बनर्जी ने जनता का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप बीजेपी को हराना चाहते हैं तो कांग्रेस और सीपीआई (एम) को कतई भी वोट नहीं करें. सीपीआई (एम) और कांग्रेस और उनकी सहयोगी, एक अल्पसंख्यक पार्टी आईएसएफ को एक भी वोट नहीं डालें. उन्होंने कहा, "यह अल्पसंख्यक पार्टी (ISF) बिल्कुल एआईएमआईएम (AIMIM) की तरह है. वह अल्पसंख्यक वोटों को बांटने और बीजेपी की मदद करने के लिए काम करती है.
'ममता बनर्जी के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार'
बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने ममता बनर्जी के बयान की कड़ी आलोचना की है. इल्मी ने कहा कि ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ जिस तरह की घटिया भाषा का इस्तेमाल किया है, मैं उसको दोहराना नहीं चाहती हूं. उनकी राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता और डर इतना बढ़ गया है कि वो अब ऐसी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं. इससे वह मतदाताओं के बीच हंसी का पात्र बन रही हैं. उनकी इस तरह की अमर्यादित बयानबाजी से साफ झलक रहा है कि वो दहशत में हैं.