Modi 3.0 Oath Ceremony: नरेंद्र मोदी तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं. उनका शपथ ग्रहण समारोह रविवार (9, जून) को होगा. हालांकि, मोदी 3.0 सरकार के शपथ ग्रहण से पहले TMC प्रमुख ममता बनर्जी ने बड़ा दावा कर दिया है. ममता बनर्जी ने कहा कि ये सरकार ज्यादा दिन नहीं चलेगी.


ममता बनर्जी ने दावा करते हुए कहा, ''कुछ ही दिनों में कई बीजेपी के नेता पार्टी छोड़ सकते हैं. कई बीजेपी के नेता बहुत परेशान और नाखुश है. ये सरकार अधिक दिन नहीं चलेगी.''


शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होगी TMC


नरेंद्र मोदी के शपथ समारोह में तृणमूल कांग्रेस जाएगी या नहीं इसके जवाब में CM ममता बनर्जी ने कहा कि ना निमंत्रण मिला है और ना शपथ ग्रहण में जाएंगे. TMC प्रमुख ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस शपथ ग्रहण समारोह मे शामिल नहीं होगी. हमें शपथ ग्रहण समारोह में कोई न्योता नही मिला है. उन्होंने आगे कहा कि देश को बदलाव की जरूरत है, हम राजनीतिक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. जैसा जनादेश आया है उसके बाद नरेंद्र मोदी को पीएम नहीं बनना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि आज इंडिया गठबंधन ने सरकार बनाने का दावा नहीं किया है, इसका मतलब यह नहीं है कि हम आगे ऐसा नहीं करेंगे. 


CAA को रद्द करना होगा- ममता बनर्जी


वहीं, ममता बनर्जी ने CAA को लेकर BJP पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि CAA को रद्द करना ही होगा. हम संसद में यह मांग उठाएंगे. मैं माफी चाहती हूं, लेकिन गैर संवैधानिक, गैर कानूनी पार्टी को सरकार बनाने के लिए मैं शुभकामनाएं नहीं दे सकती हूं. मेरी शुभकामना देश के लिए रहेगी, जो भी सांसद हैं उनसे कहूंगी कि आप अपनी पार्टी को मज़बूत बनाए. हम आपकी पार्टी नहीं तोड़ेंगे, लेकिन आपकी पार्टी में अंदर से ही टूट होगी, आपके पार्टी में लोग खुश नहीं हैं.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections Result 2024: '240 सीटें कैसे हो सकता है जनादेश', नेहरू से PM मोदी की तुलना पर भड़के जयराम रमेश; BJP को दी नसीहत