Bengal Elections: ममता बनर्जी इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी, पढ़िए प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. सीएम ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि वह इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर ममता बनर्जी ने सभी 294 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इनमें से तीन सीटों पर सहयोगी पार्टी चुनाव लड़ेगी. टीएमसी ने अपने 291 उम्मीदवारों में से 51 सीटों पर महिला उम्मीदवार और 42 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है. ये जानकारी ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी.
ममता के प्रेस कॉन्फ्रेंस की बड़ी बातें
- ममता बनर्जी खुद नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी. ममता इस बार भवानीपुर से चुनाव नहीं लड़ेंगी. इस सीट से शोभन मुखर्जी को टिकट दिया गया है.
- ममता बनर्जी 9 मार्च को नंदीग्राम जा रही हैं और 10 मार्च को हल्दिया में अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
- टीएमसी की सहयोगी पार्टी कर्शियांग, कालिम्पोंग और दार्जीलिंग सीट से चुनाव लड़ेगी.
- ममता ने एलान किया है कि 80 साल से ज्यादा उम्र के नेता चुनाव नहीं लड़ेंगे. ये फैसला कोविड संकट के चलते लिया गया है.
- टीएमसी ने अनुसूचित जाति के 79 उम्मीदवार और अनुसूचित उपजाति के 17 उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
- क्रिकेटर मनोज तिवारी हावड़ा के शिवपुर से चुनाव लड़ेंगे. राशबिहारी केंद्र से देबाशीष कुमार चुनाव लड़ेंगे.
- फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती बैरकपुर सीट और अतीन घोष बेलगाछिया सीट से चुनाव लड़ेंगे.
- एक्ट्रेस सायन्तिका, लवली मोइत्रा, जून मालिया, एक्ट्रेस सायनी घोष और एक्टर सोहम चक्रवर्ती को भी टिकट दिया गया है.
- ममता ने कहा है कि कई डॉक्टर और प्रोफेसर को चुनावी टिकट दिया गया है. पूर्व फुटबॉलर विदेश बोस उलुबेरिया सीट से चुनाव लड़ेंगे.
बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव? पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.
ये भी पढ़ें- आयशा की मौत के बाद दहेज के खिलाफ उठी आवाज, लखनऊ में जुमे की नमाज के बाद धर्मगुरू ने की अपील
Tandav Row: सुप्रीम कोर्ट से अमेज़न प्राइम की कंटेंट हेड को राहत, गिरफ्तारी पर रोक लगी