कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर निशाना साधते करते हुए सवाल किया कि क्या वह दूसरी सीट से चुनाव लड़ेंगी क्योंकि नंदीग्राम में उनकी हार तय लग रही है. इसके कुछ घंटे बाद ही बंगाल के सत्तारूढ़ दल ने स्पष्ट किया कि उनका ऐसा कोई इरादा नहीं है. बीजेपी नेता जयप्रकाश मजूमदार ने प्रधानमंत्री की बात को दोहराते हुए कहा कि बनर्जी नंदीग्राम में आसन्न हार के बाद दूसरी सीट से चुनाव लड़ सकती हैं.


हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने इन अटकलों को खारिज कर दिया. पार्टी सांसद सुखेंदु शेखर रॉय ने कहा कि प्रधानमंत्री को ऐसे आधारहीन दावों के लिए 'माफी मांगनी चाहिए.' पार्टी के एक अन्य नेता ने नाम उजागर नहीं करने के अनुरोध के साथ कहा कि ममता के किसी दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं है क्योंकि वह नंदीग्राम सीट पर आसानी से जीत हासिल करेंगी.


पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और मतदान में गड़बड़ी के आरोपों के बावजूद शाम छह बजे तक 80 फीसदी से ज्यादा मतदान हुआ. बूथ पर कब्जा करने और पक्षपातपूर्ण व्यवहार के आरोपों के बीच निर्वाचन आयोग ने बोयल गांव की एक घटना पर रिपोर्ट तलब किया है, जहां बीजेपी समर्थकों के कथित घेराव के कारण तृणमूल कांग्रेस प्रमुख करीब दो घंटे तक रूकी रहीं.


चुनाव आयोग ने नंदीग्राम में धारा-144 के उल्लंघन पर रिपोर्ट तलब की
चुनाव आयोग ने नंदीग्राम के बोयल इलाके में एक मतदान केंद्र के बाहर धारा-144 के कथित उल्लंघन के संबंध में पूर्वी मेदिनीपुर जिला प्रशासन से रिपोर्ट देने को कहा है. तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने मतदान प्रक्रिया का मुआयना करने के लिए इस मतदान केंद्र का दौरा किया था. नंदीग्राम सीट पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बनर्जी का मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी और बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कहा कि दूसरे चरण का मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, इस दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं. चुनाव आयोग ने पूरे नंदीग्राम क्षेत्र में धारा-144 लागू की थी और इलाके की संवेदनशीलता को देखते हुए मतदाताओं को छोड़कर अन्य किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी गई थी.


ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी के सवाल पर महुआ मोइत्रा बोलीं-...हां ममता बनर्जी दूसरी सीट से लड़ेंगी, वो वाराणसी होगी!


पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण में हुआ भारी मतदान, कुछ ही जगहों से आई हिंसा की खबर