(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
कलह शांत करने का फॉर्मूला! इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर Mamata Banerjee ने बनाई 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति
TMC Meeting: सिर्फ छह वरिष्ठ नेताओं- राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, महासचिव पार्थ चटर्जी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास, चंद्रिमा भट्टाचार्य को बैठक में बुलाया गया.
TMC Emergency Meeting: तृणमूल कांग्रेस (TMC) में चल रही आंतरिक कलह के बीच सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने आवास पर पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों की आपात बैठक बुलाई. सिर्फ छह वरिष्ठ नेताओं- राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी, महासचिव पार्थ चटर्जी, प्रदेश पार्टी अध्यक्ष सुब्रत बख्शी और मंत्रियों फिरहाद हकीम, अरूप विश्वास और चंद्रिमा भट्टाचार्य को बैठक में बुलाया गया.
टीएमसी लीडर पार्थ चटर्जी ने कहा कि टीएमसी सुप्रीमो ने पार्टी की 20 सदस्यीय राष्ट्रीय कार्यसमिति का गठन किया है. समिति में अभिषेक बनर्जी, अमित मित्रा, पार्थ चटर्जी, सुदीप बनर्जी हैं. हालांकि, सांसद डेरेक ओ ब्रायन और सौगत रॉय कथित तौर पर नई समिति का हिस्सा नहीं हैं.
सत्तारूढ़ टीएमसी में कलह शुक्रवार को उस समय बढ़ गई जब पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के करीबी माने जाने वाले नेताओं ने ‘एक व्यक्ति एक पद’ की खुलकर वकालत की, जिसके अनुसार पार्टी के एक सदस्य को एक पद पर रहना चाहिए. हालांकि हकीम समेत पार्टी के पुराने नेताओं का एक वर्ग इस कदम को पार्टी अनुशासन के खिलाफ बता रहा है.
टीएमसी के एक नेता ने बताया था कि कुछ नेताओं द्वारा दिए जा रहे बयान और जवाबी बयान पार्टी सुप्रीमो को पसंद नहीं आए. इसे कहीं रुकना होगा. हमारी पार्टी सुप्रीमो द्वारा सभी नेताओं को एक संदेश देने की संभावना है.