Abhishek Banerjee on Congress: लोकसभा सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एसी कमरे में कुर्सी पर बैठकर राजनीति करना छोड़े और बीजेपी के खिलाफ सड़कों पर उतरे. अभिषेक बनर्जी ने कहा, "हम केवल ट्विटर की पार्टी नहीं हैं. कांग्रेस को कुर्सी पर बैठकर राजनीति करना छोड़ना पड़ेगा. अगर यह बीजेपी से नहीं लड़ सकती तो हम लड़ेंगे."


अभिषेक बनर्जी ने कहा कि अगर कांग्रेस, बीजेपी से नहीं लड़ सकती तो टीएमसी ऐसा करेगी और बीजेपी को हरा देगी. उन्होंने कहा, "कांग्रेस को अपनी कुर्सी की राजनीति और सोशल मीडिया की राजनीति छोड़कर सड़कों पर उतरना होगा."


बता दें कि कांग्रेस और टीएमसी के बीच संबंध हाल ही में उस समय तनावपूर्ण हो गया था जब ‘जागो बांग्ला’ ने दावा किया था कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी नहीं बल्कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विपक्ष के रूप में उभर रही हैं. अभिषेक बनर्जी ने कहा कि पिछले सात वर्षों में तृणमूल कांग्रेस ने हर बार बीजेपी के साथ लड़ाई में उसे परास्त किया है तो वही कांग्रेस हमेशा बीजेपी से हारी है.


टीएमसी सांसद ने कहा, “हमारी लड़ाई कांग्रेस या किसी और राजनीतिक दल के साथ नहीं है. हमें भारत को बचाने की ज़रूत है उसके लिए बीजेपी को हराना ज़रूरी है. कांग्रेस पिछले 7 साल से राष्ट्रीय विपक्षी दल है. टीएमसी लगातार बीजेपी को हराती रही है.”


Amarinder Singh Meets Amit Shah: अमित शाह से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह, बताया किन मुद्दों पर हुई बात?


West Bengal Bypolls: कल EVM में कैद होगा सीएम ममता का भविष्य, भवानीपुर सहित तीन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था