TMC को मिल रहा AIMIM के पूर्व अध्यक्ष ज़मीरुल हसन का समर्थन, नंदीग्राम में ममता के साथ रहेंगे मौजूद
बंगाल में AIMIM को बढ़ाने वाले जमीरुल हसन कोलकाता में इंडियन नेशनल लीग पार्टी के बंगाल चैप्टर का लॉन्च करने जा रहे है. इंडियन नेशनल लीग 1994 तक मुस्लिम लीग के साथ थी.
बंगाल में चुनावी समर के बीच राजनेताओं का समर्थन और विरोधा का सिलसिला जारी है. का बुधवार को बंगाल में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और AIMIM को बंगाल में बढ़ाने वाले जमीरुल हसन कोलकाता में इंडियन नेशनल लीग पार्टी के बंगाल चैप्टर का लॉन्च करने जा रहे है. अब्बास सिद्दीकी के लिए तृणमूल कांग्रेस ने नई रणनीति बनाई है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को जमीरुल हसन से समर्थन मिल रहा है.
TMC को समर्थन दे रहे जमीरुल हसन बंगाल में एआईएमआईएम के पूर्व अध्यक्ष रहे जमीरुल हसन ने एक हफ्ते पहले AIMIM से इस्तीफा दिया है. वहीं अब वे बुधवार को इंडियन नेशनल लीग के बंगाल चैप्टर का लॉन्च करने जा रहे हैं. इंडियन नेशनल लीग 1994 तक मुस्लिम लीग के साथ थी. दिल्ली, केरल और तमिलनाडु में भी पार्टी के दफ्तर है. इस चुनाव में टीएमसी को समर्थन देगी इंडियन नेशनल लीग. 19 और 20 तारीख नंदीग्राम में भी जमीरुल हसन ममता बनर्जी के साथ रहेंगे.
बीजेपी लगा रही पूरा जोर वहीं दूसरी तरफ बीजेपी बंगाल में ममता का किला भेदने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुरुलिया में रैली की. इस दौरान योगी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि 'दीदी' जय श्रीराम के नारे से चिढ़ती हैं.
योगी ने ममता पर साधा निशाना अपनी रैली के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ''मैं खुद भगवान राम और कृष्ण की पावन धरती से राम कृष्ण जी की पावन धरती पर आया हूं. बंगाल की धरती हमेशा भारत के अंदर परिवर्तन की धरती रही है, भारत के राष्ट्रवाद की धरती रही है. राम कृष्ण परमहंस, स्वामी विवेकानंद, रवीन्द्रनाथ टैगोर और सुभाष चंद्र बोस को भी इसी धरती ने दिया. जनसंघ के अध्यक्ष श्यामाप्रसाद मुखर्जी समेत दूसरे महान नेताओं को इसी धरती ने दिया. जनगण मन भी इसी धरती ने दिया. इस धरती को मेरा नमन है.''
ये भी पढ़ें
बंगाल चुनाव 2021: स्वपन दासगुप्ता ने राज्यसभा से दिया इस्तीफा, टीएमसी ने उम्मीदवारी पर उठाए थे सवाल Kerala Election 2021: बीजेपी को लगा झटका, जिसे 'जबरदस्ती' बनाया पार्टी उम्मीदवार उन्होंने ठुकरा दिया ऑफर