कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ‘बंगाल की बेटी’ बताते हुए शनिवार को ‘बंगाल को चाहिए अपनी बेटी’ का नारा दिया. साथ ही ‘स्थानीय बनाम बाहरी’ के मुद्दे पर बहस को और बढ़ा दिया.
नारे के साथ ममता बनर्जी का फोटो वाले होर्डिंग लगाये गए
इस नारे के साथ बनर्जी की फोटो वाले होर्डिंग समूचे कोलकाता में लगाये गये हैं. सत्तारूढ़ पार्टी ने ईएम बाईपास के पास स्थित अपने मुख्यालय से आधिकारिक रूप से इसकी शुरुआत की. तृणमूल कांग्रेस के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा, ‘‘राज्य के लोग अपनी बेटी चाहते हैं जो पिछले कई साल से मुख्यमंत्री के रूप में उनके साथ है. हम बंगाल में किसी बाहरी को नहीं लाना चाहते हैं.’’
बीजेपी को तृणमूल बताती बाहरी
तृणमूल कांग्रेस की बीजेपी के साथ तल्ख राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता चल रही है और वह पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को बाहरी कहती है जो राज्य में ‘‘चुनावी सैर सपाटे’’ के लिए आए हैं.
यह भी पढ़ें.
Disha Ravi Toolkit Case: दिशा रवि की जमानत याचिका पर मंगलवार को आएगा फैसला, जानें कोर्ट में क्या हुआ
बिना हेलमेट-मास्क पत्नी संग बाइक राइड पर निकले थे विवेक ओबेरॉय, चालान कटा तो अब कही ये बात