Jago Bangla on Agnipath Scheme: तृणमूल कांग्रेस ने जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे ( Shinzo Abe) की हत्या को भारत में शुरू की गई अग्निपथ योजना से जोड़ा है. टीएमसी के मुखपत्र (TMC Mouthpiece) जागो बांग्ला के जरिए शिंजो आबे की हत्या को सेना भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ से जोड़कर लिखा है. जागो बांग्ला (Jago Bangla) ने लिखा है कि जापान के पूर्व पीएम के हत्यारे को जिस तरह से पेंशन नहीं मिल रही थी, भारत में अग्निपथ स्कीम भी कुछ इसी राह पर है.


जापान के सबसे लंबे वक्त तक प्रधानमंत्री रहने वाले शिंजो आबे की शुक्रवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वो नारा के पश्चिमी क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शामिल हो रहे थे. इसी दौरान उन्हें गोली मार दी गई. गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया था कि कुछ ही घंटों के बाद उनकी मौत हो गई.


शिंजो आबे की हत्या को अग्निपथ स्कीम से कैसे जोड़ा?


टीएमसी के मुखपत्र जागो बांग्ला में जापान के पूर्व पीएम शिंज़ो आबे की हत्या पर ‘अग्निपथ’ की छाया टाइटल से लेख लिखा गया है. इस लेख में कहा गया है कि शिंजो आबे को मारने वाला शख्स भी सेना में 3 साल काम करके रिटायर हुआ था, जिसे पेंशन भी नहीं मिलती थी और कहीं नौकरी भी नहीं मिल रही थी. ठीक इसी प्रकार से भारत में सरकार अग्निपथ स्कीम ला रही है. 


जागो बांग्ला ने क्या लिखा?


टीएमसी (TMC) के मुखपत्र जागो बांग्ला (Jago Bangla ) के लेख में आग कहा गया है कि ये यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि अग्निपथ योजना के खिलाफ लोगों की शिकायत क्यों है? शिंजो आबे के हत्यारे तेत्सुया यामागामी ने भी बिना पेंशन के जापानी सेना में सेवा की थी. बता दें कि देश में केंद्र सरकार के अग्निपथ योजना को लेकर काफी विरोध-प्रदर्शन हुए थे. कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं हुई थी.


ये भी पढ़ें:


Amit Shah: अमित शाह आज जयपुर में नॉर्थ ज़ोन काउंसिल की बैठक में लेंगे हिस्सा, इन मुद्दों पर होगी चर्चा


Shinzo Abe Killed: 'भारतीयों के मन में बसे रहेंगे शिंजो आबे, मेरे लिए ये पीड़ा का दिन', श्रद्धांजलि देते हुए बोले पीएम मोदी