Abhishek Banerjee Attack Adhir Ranjan Chowdury: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने सोमवार (29 जनवरी) को पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेतृत्व पर निशाना साधा और पार्टी के राज्य प्रमुख अधीर रंजन चौधरी को "ट्रोजन हॉर्स" कहा. अभिषेक बनर्जी की यह टिप्पणी कांग्रेस और टीएमसी के बीच सीट शेयरिंग को लेकर चल रही खींचतान के बीच में आई है. टीएमसी ने हाल ही में घोषणा की है कि वह आगामी लोकसभा चुनाव पश्चिम बंगाल में अकेले ही लड़ेगी.


अभिषेक बनर्जी ने सीट बंटवारे के लिए अधीर रंजन चौधरी की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव की कमियों पर अपनी चिंता व्यक्त की. बनर्जी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सीट शेयरिंग का मुद्दा इंडिया ब्लॉक की पटना में हुई शुरुआती बैठक के बाद से ही चिंता का विषय बना हुआ है. उन्होंने दावा किया कि टीएमसी शुरू से ही बातचीत के लिए तैयार रही है और कांग्रेस नेताओं से आगामी चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर जल्द फैसला लेने का आग्रह किया है.


'अधीर कांग्रेस को मजबूत कर रहे या बीजेपी को'

अभिषेक ने कहा कि "पिछले 7 महीनों में, आपने देखा है कि अधीर रंजन ने क्या-क्या कहा है. वह ममता बनर्जी को चुनौती दे रहे हैं, जिन्हें कांग्रेस इंडिया गठबंधन का सबसे महत्वपूर्ण सहयोगी बता रही है. आखिरकार, आप किसकी मदद कर रहे हैं? आप कांग्रेस को मजबूत कर रहे हैं या बीजेपी को?"


टीएमसी ने कभी नहीं किया बातचीत से इंकार


टीएमसी नेता ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस के साथ किसी भी बातचीत से इनकार नहीं किया है. अभिषेक ने कांग्रेस के रुख में अचानक बदलाव पर सवाल उठाते हुए कहा, "अब वे कह रहे हैं कि वे गठबंधन में तृणमूल को भी चाहते हैं क्योंकि टीएमसी बहुत महत्वपूर्ण है." अभिषेक बनर्जी ने अधीर रंजन चौधरी की ओर से पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग पर भी निराशा जताई है.


'ममता बनर्जी को कैसे दे सकते हैं चुनौती'


अभिषेक ने आगे कहा कि "अधीर रंजन चौधरी ने हाल ही में कहा कि वह बंगाल में राष्ट्रपति शासन चाहते हैं. वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं और इंडिया ब्लॉक के सदस्य होने के नाते वह ममता बनर्जी को कैसे चुनौती दे सकते हैं. मैंने कभी कुछ नहीं कहा, लेकिन अधीर रंजन चौधरी कांग्रेस के अंदर एक ट्रोजन हॉर्स हैं." दरअसल, ट्रोजन हॉर्स का मतलब है कोई व्यक्ति या वस्तु जिसका मकसद आम तौर पर भ्रामक तरीकों से पराजित करना या तोड़फोड़ करना होता है. 


सीट बंटवारे में हो रही देरी की भी आलोचना की


अभिषेक बनर्जी ने सीट बंटवारे में हो रही देरी की भी आलोचना की और समाधान की तात्कालिकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा, "हम बार-बार उनसे सीट बंटवारे पर फैसला लेने के लिए कह रहे हैं. पिछली बैठक में हमने 31 जनवरी तक फैसला लेने को कहा था, लेकिन इसमें देरी हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है." वहीं, अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि वह बंगाल में टीएमसी से सीटों की "भीख" नहीं मांगेंगे


ये भी पढ़ें


दिल्ली में CM सोरेन के तीन ठिकानों पर ED की रेड, अपने साथ ले गई BMW कार