Abhishek Banerjee On BJP Nabanna March: पश्चिम बंगाल की ममता सरकार पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने मंगलवार को 'नबन्ना अभियान' चलाया. बीजेपी के इस मार्च को लेकर टीएमसी ने आरोप लगाया है कि इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लालबाजार इलाके में पुलिस की एक गाड़ी में आग लगाई है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी एक वीडियो शेयर करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है. 


तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करके लिखा कि, "आज बंगाल ही नहीं पूरे देश ने देखा कि बीजेपी के गुंडे हमारे सिटी ऑफ जॉय के साथ क्या करने में सक्षम हैं. हम यह सोचकर सिहर उठते हैं कि अगर वे सत्ता में आए होते तो क्या करते. पश्चिम बंगाल इस पार्टी को अस्वीकार करने के लिए आपका धन्यवाद. अब भारत के लिए भी इन्हें त्यागने का समय आ गया है." 






पुलिस ने नहीं दी थी अनुमति


बता दें कि, बीजेपी ने आज ममता सरकार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर पूरे बंगाल में 'नबन्ना अभियान' के तहत विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने इस रैली की अनुमति नहीं दी थी. फिर भी बीजेपी ने ये मार्च निकाला. बीजेपी ने कोलकाता में राज्य सचिवालय 'नबन्ना' तक मार्च का आह्वान किया था. कोलकाता की ओर बढ़ते बीजेपी कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोलों का भी इस्तेमाल किया. 


बीजेपी के नबन्ना अभियान में हुआ बवाल


इस दौरान पश्चिम बंगाल (West Bengal) में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी सहित कई बीजेपी (BJP) नेताओं को पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. पुलिस ने हावड़ा पुल के पास प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछारों का भी इस्तेमाल किया. इस दौरान कई प्रदर्शनकारी पुलिस से भी भिड़ गए थे. झड़प के बाद पुलिस ने कई बीजेपी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया था. 


ये भी पढ़ें- 


BJP Nabanna March: कोलकाता में बीजेपी के प्रदर्शन के दौरान भारी बवाल, पुलिस की गाड़ी फूंकी


BJP Nabanna March: आंसू गैस के गोले, पानी की बौछार और हिरासत में शुभेंदु-लॉकेट... ममता सरकार के खिलाफ BJP का 'संग्राम'