Abhishek Banerjee News: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने बुधवार (29 मार्च) को केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की संसद सदस्यता रद्द करने को लेकर भी सवाल खड़े किए. अभिषेक बनर्जी ने बंगाल में एक जनसभा के दौरान केंद्र सरकार से कहा कि हमारे लोगों के पैसे दीजिये, नहीं तो मैं जिद्दी लड़का हूं. अकेले जाना हुआ तो भी जाऊंगा, लोगों को संगठित करके ले जाऊंगा, दिल्ली को अचल करके दिखाऊंगा, ये मेरी प्रतिज्ञा है.


टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल की लड़ाई हम दिल्ली तक ले जाएंगे. आज का ये विरोध प्रदर्शन बंगाल से दिल्ली में किया जाएगा. केंद्र सरकार आवास योजना से लेकर ग्रामीण सड़क योजना का पैसा नहीं दे रही है. नरेंद्र मोदी ने 5 फरवरी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के पहले बंगाल से कहा था कि लोगों को दोनों हाथ में हम लड्डू देंगे, लेकिन अब हम दोनों हाथ खाली लेकर घूम रहे हैं. 


"पीएम के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की?"


अभिषेक बनर्जी ने सवाल किया कि अगर राहुल गांधी को एक समुदाय के बारे में उनकी टिप्पणी के लिए लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराया जा सकता है, तो महिलाओं की भावनाओं को आहत करने के लिए इसी तरह की कार्रवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ क्यों नहीं की जा सकती. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के खिलाफ तंज करके प्रधानमंत्री ने महिलाओं की भावनाओं को आहत किया है. 


"राहुल गांधी के बयान का समर्थन नहीं करता, लेकिन.."


उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी के बयान का समर्थन नहीं करता, लेकिन उनको लोकसभा से अयोग्य ठहराये जाने की निंदा करता हूं. ऐसे में वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'दीदी ओ दीदी' के तंज से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की खिल्ली उड़ाकर महिलाओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री को अयोग्य क्यों नहीं ठहराया जाए? हम मांग करते हैं कि उस मामले में भी कार्रवाई की जाए.


"प्रधानमंत्री के नाम से घर क्यों मिलेगा?"


अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बंगाल में राज्य के लोगों को प्रधानमंत्री के नाम से घर क्यों मिलेगा. अंग्रेज भी यही सोचते थे कि हम हमेशा राज करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. दिल्ली के दानव के सामने हम बंगाल के लोग सर नहीं झुकाएंगे. बीजेपी अडानी के पैसे से मौज कर रही है, ये जनता का पैसा है. टीएमसी के महासचिव कोलकाता में शहीद मीनार मैदान में आयोजित एक रैली को संबोधित कर रहे थे. 


ये भी पढ़ें- 


Supreme Court: सभी धर्मों में तलाक की एक समान व्यवस्था की मांग वाली याचिका सुनने से SC ने मना किया