Abhishek Banerjee On Congress: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने मुर्शिदाबाद में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. मुर्शिदाबाद जिला बंगाल में कांग्रेस का गढ़ रहा है, जहां पार्टी ने हाल ही में उपचुनाव जीते हैं. बनर्जी ने कहा कि केंद्र की ओर से 100 दिनों के फंड नहीं भेजे जाने पर भी कांग्रेस ने मोदी सरकार को इसके लिए खत नहीं लिखा. 


स्थानीय सांसद अधीर रंजन चौधरी पर तीखा हमला करते हुए टीएमसी नेता ने आगे कहा कि मुर्शिदाबाद ने कांग्रेस को बहुत कुछ दिया है, लेकिन न तो अधीर रंजन चौधरी ने और न ही किसी कांग्रेसी नेता ने फंड के लिए आवाज उठाई. पश्चिम बंगाल में कांग्रेस नेताओं ने केवल टीएमसी पर हमला किया. बीजेपी के लिए उनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकला है. 


एक-दूसरे के लिए कुछ नहीं कहते बीजेपी-कांग्रेस


अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि अधीर कभी भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोदी या शाह पर हमला नहीं करते हैं. एमडी सलीम और बिमान बोस के लिए भी यही बात लागू होती है. बीजेपी भी अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी भी कांग्रेस या सीपीएम के खिलाफ एक शब्द नहीं कहती. ये सभी केवल टीएमसी पर हमला करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने शुभेंदु अधिकारी के काफिले में एक कार की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत पर कांग्रेस की चुप्पी पर भी सवाल उठाया. 


ममता बनर्जी ने की थी विपक्षी एकता की अपील 


बनर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी के काफिले ने एक व्यक्ति को टक्कर मारी और कार मौके से भाग गई, बाद में उस व्यक्ति की मौत हो गई. इस मामले में कांग्रेस और सीपीएम खामोश हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई उन्हें दिखा सकता है कि अधीर रंजन चौधरी ने पिछले पांच महीनों में केंद्र को बंगाल के बकाया के बारे में एक पत्र लिखा है, तो वह अपनी रैली रोक देंगे. अभिषेक बनर्जी का बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री और टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने 2024 के चुनावों से पहले विपक्षी एकता का आह्वान किया था. 


ये भी पढ़ें: 


Karnataka Elections 2023: कर्नाटक में आज चुनावी रविवार, मोदी-शाह को राहुल-प्रियंका की टक्कर, बेंगलुरु समेत पूरे राज्य में प्रचार तेज