Congress Vs TMC: टीएमसी और कांग्रेस में रार और बढ़ी, अभिषेक बनर्जी ने लगाए ये आरोप
Congress Vs TMC: टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा कि जब कांग्रेस ने बंगाल में टीएमसी के ख़िलाफ चुनाव लड़ा तो किसी ने विपक्षी एकता का सवाल नहीं उठाया
Congress Vs TMC: कांग्रेस पर लगातार निशाना साध रही तृणमूल कांग्रेस ने अब उसपर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है. आज संसद भवन में हुई टीएमसी संसदीय दल की बैठक में पार्टी महासचिव और ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. पार्टी संसदीय दल की बैठक में विपक्षी एकता तोड़ने के आरोप पर पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस पर पलटवार किया.
बनर्जी ने कहा कि जब कांग्रेस ने बंगाल में टीएमसी के ख़िलाफ़ चुनाव लड़ा तो किसी ने भी विपक्षी एकता का सवाल नहीं उठाया और अब जबकि टीएमसी गोवा और त्रिपुरा जैसे राज्यों में चुनाव लड़ने जा रही है तो पार्टी पर विपक्ष की एकता तोड़ने का आरोप लग रहा है.
ये कांग्रेस का दोहरा रवैया है
पार्टी विपक्षी एकता की पक्षधर है लेकिन वह कांग्रेस से अलग राह बनाएगी. गोवा और त्रिपुरा के बाद कहां कहां चुनाव लड़ना है इसका फ़ैसला पार्टी आगे करेगी. टीएमसी के आरोपों के बाद कांग्रेस भी पीछे नहीं रही. पार्टी ने ममता बनर्जी पर बीजेपी के साथ समझौता कर विपक्ष की एकता तोड़ने का आरोप लगा दिया.
लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए याद दिलाया कि नंदीग्राम में चुनाव लड़ने के दौरान ख़ुद ममता बनर्जी ने ही बीजेपी को हराने के लिए सभी विपक्षी नेताओं को पत्र लिखकर विपक्षी एकता की वकालत की थी. संसद के शीतकालीन सत्र के शुरू होने के चंद दिनों पहले ही दिल्ली आईं ममता बनर्जी के दौरे के समय से ही टीएमसी और कांग्रेस में तल्खियां बढ़ती जा रही हैं. इसका असर इस सत्र में भी देखा जा रहा है जहां ज़्यादातर मामलों में टीएमसी कांग्रेस के साथ खड़ी नहीं दिखाई दे रही है.