West Bengal: CBI ने TMC नेता अनुब्रत मंडल सहित परिजनों के 16.97 करोड़ किए सीज, हो सकते हैं और बड़े खुलासे
West Bengal: सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल, उनके परिवार के सदस्यों की 16.97 करोड़ रुपये की सावधि जमा की निकासी पर रोक लगा दी है
West Bengal: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल, उनके परिवार के सदस्यों की 16.97 करोड़ रुपये की सावधि जमा की निकासी पर रोक लगा दी है. खबर के मुताबिक बुधवार को सीबीआई की टीम ने बैंक ऑफ इंडिया, बोलपुर ब्रांच में जाकर अनुब्रता मंडल के बैंक खातों की जांच की. सीबीआई ने कथित मवेशी तस्करी घोटाले की जांच के सिलसिले में यहां अपने अस्थायी कार्यालय में अनुब्रत मंडल के लेखाकार से बुधवार सुबह पूछताछ की.
अनुब्रत मंडल के करीबी से दो घंटे पूछताछ
सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में बताया कि जांच एजेंसी के एक दल ने अनुब्रत मंडल के लेखाकार मनीष कोठारी और उस बैंक के दो अधिकारियों से दो घंटे तक पूछताछ की, जहां टीएमसी नेता के कई खाते थे. मंडल को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि सीबीआई की एक महिला अधिकारी समेत चार सदस्यीय दल जांच के लिए यहां मंडल के निचुपत्ती आवास पर भी गया था. ऐसा माना जा रहा था कि सीबीआई अधिकारी मंडल की बेटी सुकन्या से पूछताछ करेंगे, जो एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका हैं लेकिन वे करीब 10 मिनट बाद ही वहां से चले गए.
मंडल की बेटी संदेह के दायरे में
वहीं अभी यह पता नहीं चला है कि उन्होंने सुकन्या मंडल से पूछताछ की है या नहीं. सीबीआई ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि इस घोटाले में वित्तीय लेनदेन के लिए मंडल की बेटी के कई बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया. वहीं केंद्रीय एजेंसी को संदेह है कि इस घोटाले में वित्तीय लेनदेन के लिए मंडल की बेटी के अलग-अलग बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया था.