Kolkata Rape Murder Case: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की घटना में हर गुजरते दिन के साथ नए खुलासे हो रहे हैं. अब इस मामले में नया ट्विस्ट आ गया है. तृणमूल कांग्रेस के नेता आशीष पांडे और आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल का स्टाफ सीबीआई जांच के दायरे में है. 


एबीपी आनंदा के सूत्रों के मुताबिक, जिस दिन महिला डॉक्टर का शव बरामद हुआ था उस दिन तृणमूल कांग्रेस के नेता आशीष पांडे साल्ट लेक होटल में रुके थे. बताया गया कि आरजी कर डॉक्टर बलात्कार-हत्या मामले में साल्ट लेक का एक होटल सीबीआई की रडार पर है. सीबीआई इस बात की जांच में जुटी है कि वहां नौ, अगस्त की रात कौन रुका हुआ था. जांच के लिए सीबीआई ने होटल के एक कर्मचारी को विजिटर बुक के साथ बुलाया है. 


मोबाइल फोन से हुआ बड़ा खुलासा


खबर है कि सीबीआई को तृणमूल कांग्रेस के नेता आशीष पांडे के साल्ट लेक होटल में ठहरे होने का पता तब चला, जब जांच के तहत कई मोबाइल फोनों की जांच हुई. रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गुरुवार (19 सितंबर) को होटल का एक स्टाफ बुकिंग रजिस्टर समेत अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स को लेकर सीबीआई ऑफिस पहुंचा, जिसके बाद ये सभी सीबीआई को सौंप दिए गए.


कब किया चेक इन?


आशीष पांडे ने नौ अगस्त को ही होटल का कमरा बुक किया था. बताया गया कि रात को चेक इन करने के बाद अगली सुबह चेक आउट कर दिया. इस नए ट्विस्ट के बाद सीबीआई की टीम हर एंगल से इस मामले को तलाशने में जुटी है. इस बीच नवनियुक्त कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज वर्मा ने गुरुवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा किया. पुलिस उपायुक्त (नॉर्थ डिविजन) दीपक सरकार के साथ वर्मा अस्पताल परिसर में 30 मिनट से अधिक समय तक रहे, जहां उन्होंने इमरजेंसी सेक्शन की दूसरी मंजिल पर अपराध स्थल का दौरा किया और अस्पताल के अधिकारियों से मुलाकात की. वर्मा ने अस्पताल का दौरा करने से पहले तीन पड़ोसी पुलिस थानों (कोसीपोर,सिंथी,ताला) के अधिकारियों के साथ बैठक भी की थी. 


ये भी पढ़ें: JPC Meeting: 'वक्फ बोर्ड में गैर मुस्लिमों को भी मिले जगह...', जानें संसद की संयुक्त समिति की मीटिंग में आज क्या हुई बात