कोलकाताः पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले सियासत काफी गर्म हो गई है. यहां टीएमसी एक नेता ने पश्चिम बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. तृणमूल कांग्रेस के अपार्थिव इस्लाम ने अपनी शिकायत मे कहा है कि बीजेपी इस चुनाव में लोगों को डरा-धमका कर वोट लेने की कोशिश कर सकती है.


TMC ने BJP पर साधा निशाना 


दरअसल पश्चिम बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सह बीजेपी सांसद सौमित्र खान ने बुधवार को पूर्व बर्दवान जिले के सगड़ाई इलाके में परिवर्तन यात्रा की थी. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया था. इस जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने इस बार के चुनाव में रैगिंग करने और इसके सहारे विजयी होने संबंधित एक विवादित भाषण दिया था.


कार्रवाई की मांग


इस भाषण के बाद अब खंडघोष ब्लाक तृणमूल कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष अपार्थिव इस्लाम ने इस मामले को लेकर डीएम इसपी और खण्डघोष ब्लॉक के बीडीओ को एक लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने सौमित्र खां के रैगिंग वाले बयान का हवाला देते हुए शिकायत दर्ज कराते हुए इस मामले में कार्रवाई की मांग की है.


बूथों में वोटों को लूट सकती है बीजेपीः टीएमसी नेता


आरोप में कहा गया, "जनसभा में रैगिंग करके चुनाव जीतने के लिए लोगों को घोषणा करना और उकसाना दोनों अवैध है, और यहीं सांसद सौमित्र खान ने किया है. इसलिए मैं सौमित्र खान के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा हूं." चुनाव घोषणा होते ही बीजेपी के लोगों को बूथों में वोटों को लूटने से रोकने के लिए सही व्यवस्था ग्रहण करें. क्योंकि हमें उनका बयान से स्पष्ट है कि बीजेपी वोट लूटकर बंगाल में सत्ता पर कब्जा करने की कोशिश करेगी.



इसे भी पढ़ेंः
पीएम मोदी ने महामारियों के खिलाफ लड़ाई में क्षेत्रीय ढांचा मजबूत करने के सुझाए नुस्खे, पाकिस्तान समेत सभी पड़ोसियों ने किया समर्थन



दिल्ली के शिक्षा निदेशक ने छात्रों से कहा- अगर जवाब नहीं आता तो परीक्षा में कुछ भी लिख दो, वीडियो हुआ वायरल