Mahua Moitra Summon: महुआ मोइत्रा ED के समन पर नहीं होंगी पेश, ये है कारण
Mahu Moitra Summon: ईडी ने विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा को समन भेजा था.
![Mahua Moitra Summon: महुआ मोइत्रा ED के समन पर नहीं होंगी पेश, ये है कारण TMC Leader Mahua Moitra Skip ED Summon On FEMA forex case Over Lok sabha Election Campaign West Bengal Mahua Moitra Summon: महुआ मोइत्रा ED के समन पर नहीं होंगी पेश, ये है कारण](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/28/98287e58315ac5d53f0b9accf1b0a7651711603948020528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की नेता महुआ मोइत्रा विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के उल्लंघन मामले में ईडी के समन पर गुरुवार (28 मार्च, 2024) को पेश नहीं होंगी. उन्होंने कहा कि वो पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगी.
मोइत्रा ने कहा, 'मैं दोपहर में कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार के लिए निकलूंगी. इस कारण वो दिल्ली में ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए पेश नहीं हो पाएंगी.'' मोइत्रा को फेमा के उल्लंघन मामले में ईडी ने इससे पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन वो पेश नहीं हुईं.
दरअसल, मोइत्रा को टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की कृष्णानगर सीट से फिर से टिकट दिया है.
TMC leader Mahua Moitra opts to skip the summons from the Enforcement Directorate (ED) today, due to her presence in her constituency for her ongoing election campaign. She has been summoned by the ED in connection with an alleged cash-for-query case.
— ANI (@ANI) March 28, 2024
(File photo) pic.twitter.com/mGJwe2V32j
महुआ मोइत्रा को लोकसभा से किया था निष्कासित
मोइत्रा को संसद में सवाल करने के लिए पैसे और गिफ्ट लेने के मामले में अनैतिक आचरण को लेकर दिसंबर में लोकसभा से निष्कासित कर दिया गया था. बीजेपी सांसद निशिकांत दूबे ने आरोप लगाया था कि मोइत्रा ने अडानी ग्रुप के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने के लिए व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से पैसे और गिफ्ट लिए थे. सीबीआई ने भी इस मामले को लेकर रेड की थी.
सीबीआई ने की थी छापेमारी
सीबीआई ने पैसे लेकर सवाल पूछने के मामले में मोइत्रा के परिसर में हाल ही में छापे मारे थे. इससे कुछ दिन पहले लोकपाल ने सीबीआई को सांसद निशिकांत दुबे की मोइत्रा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच करने का निर्देश दिया था. वहीं इन आरोपों से इनकार करने हुए मोइत्रा का कहना है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं, लेकिन आवाज दबाने के लिए ये सब किया जा रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)