कोलकाता: पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसाओं और हत्याओं का दौर लगातार जारी है. ताजा मामला मुर्शिदाबाद जिले के हरिहरपारा इलाके का है. यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के नेता सैफुल हसन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. सैफुल हसन हुमाईपुर गांव की सरपंच अरदोसा बीबी के पति थे. जानकारी के मुताबिक सैफुल किसी का इंतजार कर रहे थे, इसी दौरान एक गाड़ी उनके पास आई और उन पर हमला कर दिया. सैफुल की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है, पुलिस हत्यारों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. टीएमसी ने इस हत्या के पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगाया है. टीएम इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार बता रही है. बता दें कि मुर्शिदाबाद में पहले भी तीन टीएमसी नेताओं की हत्या कर दी गई थी. लोकसभा चुनाव के बाद से ही पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा का दौर जारी है. बीजेपी और टीएमसी एक दूसरे पर अपवने कार्यकर्ताओं पर हिंसा और उनकी हत्या का आरोप लगाते रहे हैं.