पश्चिम बंगाल: लोकसभा चुनाव से पहले ममता को झटका, TMC सांसद ने थामा बीजेपी का दामन
तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौमित्र खान ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौमित्र खान बुधवार को बीजेपी में शामिल हो गए. खान ने बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के साथ मुलाकात करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
लोकसभा चुनाव के लिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी के अभियान को बल देने के लिए सौमित्र खान ने बीजेपी का दामन थामा है. खान बिष्णुपुर से लोकसभा सांसद हैं. वह इससे पहले राज्य विधानसभा के सदस्य भी थे.
महागठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी बीजेडी- नवीन पटनायक
बता दें कि पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस का मजबूत गढ़ है. बीजेपी 2014 के बाद से ही लगातार वहां अपनी पैठ बनाने की कोशिश कर रही है. टीमसी सांसद का इस तरह से पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होना 2019 के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है.
यह भी देखें