West Bengal: 'एक महीने के भीतर सलाखों के पीछे जाएगा एक मंत्री...', जब विधानसभा के अंदर बोले बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी
West Bengal News: मंत्री पार्थ भौमिक से बहस के दौरान शुभेंदु अधिकारी की टिप्पणी पर टीएमसी सरकार विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने का विचार कर रही है.
Suvendu Adhikari Statement: पश्चिम बंगाल विधानसभा में उस वक्त हंगामा शुरू हो गया जब बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने एक महीने के अंदर एक मंत्री के जेल जाने की बात कही. अधिकारी ने शुक्रवार (20 मार्च) को विधानसभा के अंदर कहा, "एक महीने के भीतर एक मंत्री को सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा." उनके इस बयान पर टीएमसी विधायकों ने ऐतराज जताया और स्पीकर से उन पर कार्रवाई की मांग की.
इस पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने आगाह किया कि इस तरह की टिप्पणी सदन में नहीं की जानी चाहिए. दरअसल, शुभेंदु अधिकारी और मंत्री पार्थ भौमिक के बीच दल-बदलू नेताओं पर बहस हो रही थी. 2021 से बीजेपी के कई विधायक विधानसभा से इस्तीफा दिए बिना टीएमसी में शामिल हो गए हैं. अधिकारी उन्हें टारगेट कर रहे थे, जिस पर मंत्री भौमिक से उनकी बहस हो गई.
पार्थ भौमिक का शुभेंदु से सवाल
पार्थ भौमिक ने शुभेंदु से पूछा कि उनके पिता शिशिर अधिकारी टीएमसी के टिकट पर कांथी से लोकसभा चुनाव जीते थे, वर्तमान में वह किस पार्टी में हैं. इसके बाद शुभेंदु अधिकारी भड़क गए और मंत्री को एक महीने के अंदर जेल जाने की धमकी दे डाली. बता दें कि टीएमसी दलबदल विरोधी अधिनियम के तहत शिशिर अधिकारी की लोकसभा सदस्यता को रद्द करने की मांग कर रही है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
शुभेंदु को स्पीकर ने किया आगाह
जिस पर बीजेपी नेता ने कहा, "टीएमसी में पाला बदलने वाले बीजेपी सदस्यों को उसी कानून के तहत अयोग्य घोषित किया जाए." शुभेंदु और मंत्री के बीच हुई बहस के बाद अध्यक्ष ने कहा, "शुभेंदु अधिकारी ने सत्तारूढ़ पार्टी के एक सदस्य के प्रति अशोभनीय टिप्पणी की कि उसे एक महीने के भीतर सलाखों के पीछे डाल दिया जाएगा." शुभेंदु को अध्यक्ष ने आगाह किया कि इस तरह की टिप्पणी सदन के अंदर नहीं की जानी चाहिए.
विशेषाधिकार हनन का खतरा
वहीं मंत्री पार्थ भौमिक ने अध्यक्ष के हस्तक्षेप की मांग करते हुए बीजेपी नेता की टिप्पणियों के कारण अपनी सुरक्षा को लेकर आशंका जताई. जिस पर स्पीकर बिमान बनर्जी ने कहा, "सदन उनकी सुरक्षा को लेकर मंत्री की आशंका पर गौर करेगा." अध्यक्ष ने भौमिक से कहा, "वह बीजेपी नेता के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव शुरू करने के लिए नोटिस देने पर विचार कर सकते हैं."
TMC के कई मंत्री जेल में
बता दें कि सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं को सीबीआई और ईडी ने हाल के दिनों में कथित घोटालों में किया है. स्कूल नौकरियों घोटाले और पशु तस्करी के मामलों में ममता के मंत्री गिरफ्तार हो चुके हैं. वहीं, पार्थ भौमिक ने कहा, "विपक्षी दल के नेता के शब्दों से साबित होता है कि बीजेपी सीबीआई ईडी चला रही है. सीएम ममता बनर्जी की ओर से एक पत्र लिखकर इस मुद्दे को प्रधानमंत्री के सामने उठाया गया है.
ये भी पढ़ें-MP: मध्य प्रदेश के दमोह में महिला पुलिसकर्मियों ने रेप के आरोपी के घर पर चलाया बुलडोजर, देखें वीडियो