कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले दल बदल का सिलसिला ज़ोर शोर से जारी है. पिछले दिनों कई नेता ने टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. अब इसी कड़ी में टीएमसी के विधायक दीपक हलदर ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. सूत्र के मुताबिक डायमंड हार्बर से टीएमसी के विधायक दीपक ने स्पीड पोस्ट के जरिए अपना इस्तीफा दिया है.
माना जा रहा है कि एक से दो दिनों में दीपक हलदर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो सकते हैं. दीपक के इस्तीफे पर टीएमसी के राज्यसभा सांसद शांतनु सेन ने कहा, "दीपक हलदर को लेकर पहले से ही हमें पता था कि वो टीएमसी छोड़ सकते हैं. चुनाव से पहले जो पार्टी बदल रहे हैं, लोगों को उनके बारे में अच्छे से पता है. चुनाव में उनको ज़्यादा फायदा नहीं मिलने वाला है."
हाल के दिनों में कई नेताओं ने छोड़ा टीएमसी का साथ
आपको बता दें कि हाल के दिनों में टीएमसी के कई विधायक पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. राजीब बनर्जी ने 22 जनवरी को पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री का पद छोड़ दिया और स्पीकर से मुलाकत कर अपना इस्तीफा सौंप दिया. वहीं 23 जनवरी को वैशाली डालमिया को टीएमसी ने पार्टी विरोधी गतिविधि के चलते निष्कासित कर दिया. इसके अलावा 26 जनवरी को प्रबीर घोषाल ने टीएमसी के दो पदों से इस्तीफा दिया. उन्होंने हुगली जिले की कोर कमेटी और हुगली जिले के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया था. ये सभी नेता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.
बता दें कि राजीब बनर्जी, प्रबीर घोषाल, वैशाली डालमिया और रतिन चक्रवर्ती शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय थे. इससे पहले राजीब बनर्जी ने कहा था, "तृणमूल कांग्रेस से मेरे इस्तीफे के बाद मुझे बीजेपी नेतृत्व से फोन आया. अमित शाह जी ने मुझे दिल्ली आने को कहा. अगर मुझे राज्य के विकास के संबंध में आश्वासन मिलता है तो मैं पार्टी में शामिल हो जाऊंगा. उन्होंने मुझसे पांच अन्य महत्वपूर्ण हस्तियों को भी अपने साथ चलने की सूचना देने का आग्रह किया जो बेहतर तरीके से लोगों की सेवा करना चाहते हैं.’’
Union Budget 2021: बजट में आम आदमी के सबसे काम की खबर, जानें क्या सस्ता और क्या महंगा