(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'ED, CBI मुझे टच नहीं कर सकते, क्योंकि मैं पुरुष हूं,' TMC विधायक इदरिस अली का सुभेंदु अधिकारी पर तंज
Bengal Politics: बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी पर तंज कसने के लिए टीएमएस विधायक इदरिस अली ने अनोखा तरीका निकाला है. उन्होंने अपने कुर्ते पर कुछ ऐसा लिख लिया है, जिसे देख हर कोई हैरान है.
Idris Ali Viral Video: पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के विधायक इदरीस अली (MLA Idris Ali) का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि इदरीस अली ने कुर्ता पजामा पहन रखा है. उनके कुर्ते पर लिखा है, "मैं पुरुष हूं, मुझे ईडी और सीबीआई छू नहीं सकती." चलिए अब आपको पूरा मामला विस्तार से समझाते हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले बीजेपी नेता सुभेंदु अधिकारी का एक वीडियो वायरल हुआ था. उस वीडियो में सुभेंदु अधिकारी पुलिसकर्मियों से कह रहे थे, "मेरे शरीर को मत छुओ. तुम महिला हो और मैं पुरुष हूं." वहीं अब इदरीस अली ने सुभेंदु अधिकारी पर निशाना साधते हुए कहा, 'एक बीजेपी नेता है जो सोचता है कि सीबीआई और ईडी उसे छू नहीं सकते."
विरोध मार्च के बाद हुआ था बवाल
इसी महीने की 13 तारीख को भ्रष्टाचार के मुद्दों के खिलाफ बीजेपी ने विरोध मार्च किया था. इसी मार्च को लेकर सुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि उस दिन उन्हें रोकने के लिए महिला पुलिस कर्मियों का इस्तेमाल करना उन्हें बदनाम करने की एक बड़ी चाल थी. इसको लेकर सुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाए.
'मुझे छुइए मत, अपने पुरुष सहयोगियों को बुलाओ'
सुभेंदु अधिकारी ने कहा था, "मुझे छुइए मत. मेरे शरीर को मत छुओ. आप एक औरत हैं. अपने पुरुष सहयोगियों को बुलाओ." वहीं अधिकारी को पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी द्वारा फेसबुक पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, "मैं हर महिला की आंखों में मां दुर्गा को देखता हूं."
इस वीडिया के सामने आते ही तृणमूल कांग्रेस ने बीजेपी नेता को ट्विटर पर जमकर ट्रोल किया. टीएमसी ने ट्विटर पर पोस्ट किया, "@BJP4India के 56 इंच के चेस्ट मॉडल का भंडाफोड़! दिन की उद्घोषणा: "मेरे शरीर को मत छुओ। मैं पुरुष हूं!"
ये भी पढ़ें- आखिरी बार ईद पर दिखे पंजाब के पूर्व सीएम चन्नी, आजकल US में रहकर कांग्रेस की चुनावी रणनीति पर लिख रहे PhD थीसिस
ये भी पढ़ें- मुस्लिम धर्मगुरु उमर अहमद इलियासी ने मोहन भागवत को बताया 'राष्ट्रपिता', मुलाकात पर भी दिया बयान