Abhijeet Sarkar Murder Case: कोलकाता (Kolkata) में चुनाव के बाद हुई हिंसा में बीजेपी (BJP) कार्यकर्ता अभिजीत सरकार (Abhijeet Sarkar) की हत्या हो गई थी. वहीं मामले की जांच के सिलसिले में तृणमूल कांग्रेस विधायक परेश पाल (Paresh Pal) मंगलवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सामने पेश हुए. बेलेघाटा के विधायक पाल से एजेंसी ने मई में भी इस मामले में पूछताछ की थी.
वहीं सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "सरकार की हत्या के संबंध में हमारे पास पाल से पूछने के लिए कई सवाल हैं. ये सवाल हत्या के संबंध में कुछ अन्य लोगों से पूछताछ के बाद तैयार किए गए हैं." बता दें कि कोलकाता के पास साल्ट लेक में एजेंसी के सीजीओ कॉम्प्लेक्स कार्यालय में सीबीआई अधिकारी पाल से पूछताछ कर रहे हैं.
2021 में हुई थी अभिजीत सरकार की हत्या
पिछले साल 2 मई को राज्य विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के कुछ घंटों बाद, बेलियाघाट बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार को नारकेलडांगा में उनके घर से बाहर खींच लिया गया था और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कथित तौर पर उनकी हत्या कर दी गई थी. अभिजीत सरकार के परिवार ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और सीबीआई जांच की मांग की थी.
अभिजीत सरकार हत्या मामले की जांच कर रही है सीबीआई
वहीं तृणमूल विधायक पर आरोप है कि विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अभिजीत सरकार को जान से मारन की धमकी दी गई थी. वहीं परिवार की अपील के बाद हाईकोर्ट ने अभिजीत सरकार हत्या मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए थे. इस मामले को लेकर जमकर राजनीति भी हुई थी. बाद में अभिजीत सरकार के दादा बिस्बजीत सरकार ने राष्ट्रपति से जाकर दिल्ली में मुकालात भी की थी.
ये भी पढ़ें