कोलकाता: शुभेंदु अधिकारी का विधायक पद से इस्तीफा पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर ने नहीं स्वीकार किया है. पश्चिम बंगाल विधानसभा स्पीकर ने इसकी जानकारी दी. पश्चिम बंगाल के विधानसभा के अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी का इस्तीफा प्रक्रियागत खामियों के कारण स्वीकार नहीं किया गया है.


तृणमूल कांग्रेस के लोकप्रिय नेता रहे शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को पार्टी छोड़ दी, अधिकारी शनिवार को पूर्वी मिदनापुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.


शीलभद्र दत्ता और जितेंद्र तिवारी ने भी टीएमसी से दूरी बना ली है. दोनों नेता अधिकारी के संपर्क में हैं. अटकलें लगाई जा रही है कि शीलभद्र और जितेंद्र तिवारी दोनों ही बीजेपी में शामिल होंगे.


बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए अगले साल होने वाले चुनाव से पहले बीजेपी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार रात को राज्य के दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचेंगे.


कई ट्विटर एकाउंट से 20 जनवरी के बाद गायब हो जाएगा ब्लू टिक, जानें वजह