कोलकाता: पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस पार्टी (टीएमसी) के विधायक तमोनाश घोष का बुधवार सुबह निधन हो गया. तमोनाश पिछले महीने कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. तब से अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. तमोनाश बंगाल राज्य परिवहन निगम के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके निधन पर शोक जताया है.
ममता ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'ये बहुत दुखद है. फल्टा से तीन बार विधायक और 1998 से पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे तमोनाश घोष अब इस दुनिया में नहीं रहे. वह 35 सालों से हमारे साथ थे. वह पार्टी और लोगों के प्रति हमेशा समर्पित रहे. अपने सामाजिक कार्य से उन्होंने बहुत योगदान दिया.'
दूसरे ट्वीट में ममता ने लिखा, 'उनकी कमी को भरना संभव नहीं है. उनके जाने से कभी न भर सकने वाली क्षति हुई है. मैं हम सबकी तरफ से उनकी पत्नी झरना, उनकी दो बेटियों और उनके शुभचिंतकों के सामने संवेदना प्रकट करती हूं.'
बंगाल में 580 लोगों ने गंवाई जान
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 580 लोगों की जान जा चुकी है. कुल 14 हजार 728 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 4930 का अभी भी अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि 9218 ठीक होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-