TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी और शाह पर बोला हमला, कहा- झूठी खबरें परोसेंगे तो लोगों का पेट खराब हो जाएगा
पश्चिम बंगाल में दो चरणों का मतदा समाप्त हो चुका है वहीं आगामी चरणों के लिए सभी पार्टियाों ने पूरी ताकत झोंक रही है. इस दौरान ये राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रही हैं. वहीं टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने भी पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा पर हमला बोला है.
पश्चिम बंगाल में दो चरणों में 30 सीटों के लिए मतदान हो चुका है. वहीं शेष सीटों पर अन्य चरणों में मतदान होना बाकी है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को लेकर जमकर बयानबाजी कर रही है और एक दूसरे पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ रही हैं. फिलहाल टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर जमकर निशाना साधा है.
डेरेक ओ ब्रायन ने पीएम मोदी और शाह पर कसा तंज
बता दें कि टीएमसी के राज्यसभा सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट कर पीएम मोदी, शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा पर हमला बोला है. डेरेक ने अपने ट्वीट में लिखा है , ''टूरिस्ट गैंग 'पर्यटक गिरोह' कुछ नहीं कर पाएगा. मोदी और शाह के बाद अब उनकी पार्टी के अध्यक्ष भी सभी को #FakeNews के लिए प्रेरित कर रहे हैं. अगर इतनी झूठी खबरें परोसेंगे तो लोगों का पेट खराब हो जाएगा.
The ‘tourist gang’ are up to no good. After MO-SHA, now their chamcha (aka Party President) is also trying to FEED everyone #FakeNews
If people are made to consume so much Fake News, their stomachs will get upset???? — Derek O'Brien | ডেরেক ও'ব্রায়েন (@derekobrienmp) April 3, 2021
डेरेक ने बीजेपी कार्यकताओं पर लगया था बूथ कैप्चरिंग का आरोप
इससे पहले डेरेक ओ ब्रायन ने दूसरे चरण में नंदग्राम सीट पर हुए मतदान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं पर बूथ कैप्चर करने का आरोप लगाया था. इस बाबत डेरेक ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा था. अपने पत्र में डेरेक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ईवीएम को नियंत्रित करने और बूथ में धांधली का भी आरोप लगाया था.
ये भी पढ़ें
Coronavirus: AIIMS डायरेक्टर से जानिए- क्यों सभी लोगों को एक साथ वैक्सीन नहीं दी जा सकती?
असम: पीएम मोदी बोले- जनता के प्यार-आशीर्वाद के आधार पर कहता हूं- NDA की सरकार बनना तय