Monsoon Session: TMC की सांसद ने लोकसभा में 'खाया' कच्चा बैंगन, मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कही ये बात
Protest Against Inflation: महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर विपक्ष लगातार हमले कर रहा है. आज संसद में टीएमसी सांसद काकोरी घोष ने महंगाई का अगल तरह से विरोध किया. वो सदन में कच्चा बैंगन खाने लगीं.
TMC MP Kakoli Ghosh: देश में बढ़ती महंगाई (Inflation) और बेरोजगारी (Unemployment) को लेकर संसद में हर रोज गतिरोध देखने को मिल रहा है. मॉनसून सत्र (Monsoon Session) के दौरान आज तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद काकोली घोष दस्तीदार (Kakoli Ghosh Dastidar) ने महंगाई का विरोध करने का अनोखा तरीका अपनाया.
उन्होंने सदन में भाषण के दौरान कच्चा बैंगन खाकर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार की विरोध किया है. उनका कहना है कि देश में गैस सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम इतना महंगा हो गया है कि सब्जी पकाकर खाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में एलपीजी सिलेंडर का दाम इतना बढ़ गया है कि सब्जियां कच्ची ही खानी पड़ रही हैं.
हालांकि उन्होंने बैंगन को खाया नहीं बल्कि सिर्फ दांत से काटा और दर्शाया कि वो इसे खा रही हैं. उन्होंने कहा कि ये सब्जी मैं कच्चा खाने की बात कर रही हूं क्योंकि एलपीजी सिलेंडर का दाम चार बार बढ़ा है.
उन्होंने संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि आज के समय में गरीब और मजबूर किस तरह से इतना महंगा सिलेंडर खरीद पाएगा. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये जो कच्चा खान खिलाने की आदत डलवाना चाहते हैं इसे बंद करना होगा.
काकोली घोष (Kakoli Ghosh Dastidar) ने संसद में कहा कि एक जमाने में सिलेंडर (Cylinder) के दाम जब बढ़ाए गए थे तो इसी सरकार के एक नेता खाली सिलेंडर लेकर परिसर (Parliament) पर आए और सिलेंडर के बढ़े हुए दामों का विरोध किया था लेकिन आज कोई विरोध करता है तो उसकी आवाज को दबा दिया जाता है.
उन्होंने कहा कि उस समय सिलेंडर के दामों का विरोध किया था तो आज के समय में वो नेता की राय क्या ये मैं जानना चाहती हूं.