TMC MP Kalyan Banerjee: वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर देश में बवाल जारी है. इस बीच बीजेपी नेता अमित मालवीय की ओर से शेयर किए गए वीडियो और बीजेपी के आरोपों पर टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बंगाल बीजेपी बहुत गंदा खेल खेल रही है और उनके बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रही है. हिंदू-मुस्लिम करना उनका (बीजेपी) एकमात्र एजेंडा है.
कल्याण बनर्जी ने कहा कि शनिवार को कोलकाता में पूरा भाषण वक्फ संपत्ति और मुस्लिम संपत्ति के बारे में था. किसी अन्य धार्मिक संपत्ति का जिक्र नहीं किया गया. बीजेपी ने एक सवाल को तोड़-मरोड़कर उठाया है. मैं सुप्रीम कोर्ट के संवैधानिक पीठ के फैसले, सैयद मोहम्मद सली लब्बाई 1962 का हवाला दे रहा हूं. उस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि एक बार नमाज अदा करने के बाद समर्पण साबित करना जरूरी नहीं है. वहां नमाज अदा करने का तथ्य ही वैध और अच्छे समर्पण का संकेत देता है. अगर नमाज मुस्लिम संपत्ति या वक्फ को समर्पित संपत्ति पर की गई है और वहां नमाज पढ़ने की इजाजत दी गई है तो उसे वक्फ माना जाएगा.
'हिंदू-मुस्लिम करना BJP का एकमात्र एजेंडा'
बनर्जी ने आगे कहा "बीजेपी ने मेरे भाषण का पूरा वाक्य प्रसारित नहीं किया है. हिंदू-मुस्लिम करना बीजेपी का एकमात्र एजेंडा है. बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए हम बार-बार कह रहे हैं कि हम केंद्र सरकार के साथ हैं और उन्हें इस मामले में सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए. बांग्लादेश से लगती सीमाओं की निगरानी बीएसएफ करती है. बंगाल में बीजेपी नेता धर्म का कार्ड खेल रहे हैं और नफरत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं."
बीजेपी नेता अमित मालवीय ने शेयर किया था वीडियो
दरअसल, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने रविवार (01 दिसंबर) को सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी कथित तौर पर बंगाली भाषा में कहते दिख रहे हैं कि जहां मुसलमान नमाज अदा करें उसे खुद ही वक्फ प्रॉपर्टी घोषित कर दिया जाए.