VIDEO: 'चू…कित…कित', TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ऐसा क्या कहा, जो महुआ मोइत्रा बजाने लगी ताली, ओम बिरला ने दिया ये रिएक्शन
TMC MP Kalyan Banerjee: तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अहंकार, नफरत और बदले की भावना' ने उनकी लोकप्रियता को कम कर दिया है.
![VIDEO: 'चू…कित…कित', TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ऐसा क्या कहा, जो महुआ मोइत्रा बजाने लगी ताली, ओम बिरला ने दिया ये रिएक्शन TMC MP Kalyan Banerjee hits out to BJP Slogan Abki Baar 400 Paar said Chu kit kit VIDEO Mahua Moitra Om Birla VIDEO: 'चू…कित…कित', TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने ऐसा क्या कहा, जो महुआ मोइत्रा बजाने लगी ताली, ओम बिरला ने दिया ये रिएक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/02/fc4d386186a3e93fbb4d76a8b70e1e8317199400547701004_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TMC MP Kalyan Banerjee: संसद के दोनों सदनों में मंगलवार (2, जुलाई) को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा हुई. लोकसभा में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने अपनी पार्टी की ओर से पक्ष रखा. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कल्याण बनर्जी ने मजाकिया अंदाज में बीजेपी के 400 पार वाले नारे को लेकर तंज कसा.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अहंकार, नफरत और बदले की भावना' ने उनकी लोकप्रियता को कम कर दिया है.
कल्याण बनर्जी ने बीजेपी पर कसा तंज
टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने सत्तारूढ़ दल के 400 पार नारे का जिक्र करते हुए कहा, ''बीजेपी ने बोला था कि अबकी बार 400 पार. खेल शुरू हो गया था. खेल तो बहुत सारे हैं, चू कित...कित...भी एक खेल है, लेकिन कितना हुआ सिर्फ 240. उस गेम में भी हार गए.'' कल्याण बनर्जी के इस अंदाज को देखकर सदन में मौजूद महुआ मोइत्रा समेत अन्य सदस्य ठहाके लगाने लगे.
तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण मुखर्जी तो अलग लेवल पर धो रहे हैं pic.twitter.com/0nLrSGWJ9N
— Gaurav Yadav (@ygauravyadav) July 2, 2024
टीएमसी सासंद ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला की तरफ देखते हुए कहा, "सर हम आपको देख रहे हैं. हम किसी को नहीं देख रहे. आपसे ज्यादा स्मार्ट इधर कोई जैंटलमैन नहीं है. जो उनको छोड़कर आपको देखेंगे.''
कल्याण बनर्जी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कल्याण बनर्जी ने कहा, ''हमने पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री से विपक्ष के लिए कभी कोई नम्रतापूर्ण या मीठे शब्द नहीं सुने. विपक्ष के प्रति उनका रवैया इतना द्वेषपूर्ण क्यों है. प्रधानमंत्री के मुंह से कभी भी गैर-भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की तारीफ नहीं सुनने को मिली. हमारा अनुरोध है कि प्रधानमंत्री विपक्ष की तरफ थोड़े विनम्र हो जाएं. समय आ गया है कि सत्तापक्ष आत्मनिरीक्षण करे. इस अहंकार, इस नफरत, इस बदले की भावना ने मोदी की लोकप्रियता को कम कर दिया है. उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में जनता से किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए हैं.''
यह भी पढ़ें- PM Modi Lok Sabha Speech: 'मैं समझ सकता हूं कुछ लोगों का दर्द', पीएम मोदी का विपक्ष पर वार; जानें और क्या बोले
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)